राष्ट्रीय (06/05/2013) 
जल्द ही साउथ एमसीडी के अफसरों का तबादला

 साउथ दिल्ली में बढ़ती अवैध इमारतों के पीछे बिल्डर , पुलिस और एमसीडी अफसरों की मिलीभगत पर रोक लगाने के लिए अब साउथ एमसीडी कड़ा कदम उठाने जा रही है। साउथ एमसीडी जल्द ही उन अफसरों का तबादला करने जा रही है , जो तीन साल या उससे ज्यादा लंबे समय से बिल्डिंग डिपार्टमेंट में ही तैनात हैं।

अगले कुछ महीनों के अंदर ही इन सभी के तबादले होंगे। साउथ एमसीडी की स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राजेश गहलोत ने भी माना है कि अवैध इमारतों पर रोक लगाने के लिए ऐसा सख्त कदम उठाना जरूरी है। उनका कहना है कि इससे एमसीडी अफसरों और बिल्डरों का गठजोड़ टूटेगा और अवैध इमारतों के निर्माण पर रोक लगेगी। जो अवैध इमारतें बन चुकी हैं , उन्हें गिराने के लिए एमसीडी पहले से ही कार्रवाई करने में लगी हुई है।

Copyright @ 2019.