राष्ट्रीय (06/05/2013) 
वाहनों को पार्किंग से पुलिस गलत तरीके से उठा रही है

मौरिस नगर इलाके में स्थित कमला नेहरु रिज पार्क में आने वाले लोगों के वाहनों को पार्किंग से पुलिस गलत तरीके से उठा रही है, पार्क के बाहर यहाँ के थानाध्यक्ष की तरफ से बोर्ड लगा है जिस पर रात आठ बजे के बाद वाहन खड़ा न करने की चेतावनी है, मगर यहाँ पार्क में पढने-बैठने या चहलकदमी करने के लिए आने वाले लोगों के वाहन उससे पहले भी उठाए जा रहे हैं, जिसे लेकर लोगों में नाराज़गी है,
"यहाँ रात आठ बजे के बाद कोई भी गाड़ी खड़ी मिलेगी तो उसे ज़ब्त कर लिया जाएगा", ये चेतावनी मौरिस नगर के एसएचओ की ओर से कमला नेहरु रिज पार्क की पार्किंग में लगाई गई है, ... मगर यहाँ दिन में भी ट्रैफिक पुलिस की क्रेन पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को उठा रही है, फिर या तो उनका चालान काटकर या फिर कुछ पैसे वसूलकर इन वाहनों को छोड़ा जाता है, 
तरनदीप सिंह, विज़िटर , (हम सैर करने आते हैं,  गाडी उठा लेते हैं, बाहर की गाडी छोडकर अंदर की उठाते हैं, फिर पांच छह सौ  चालान करके छोड़ते हैं, हम तो परेशान हैं,... पवन, विजिटर, (मैं अपने दोस्तों के साथ आया था, यहाँ लिखा है कि  आठ बजे के बाद पार्किंग अलाउड नहीं है, नो पार्किंग का कोई बोर्ड नहीं है, मुझे नहीं पता कि  मेरी बाइक कहाँ ले गए हैं, .

 यहाँ पहुंची media की टीम ने जैसे ही यहाँ कैमरा खोला तो यहाँ पार्क के पास खड़ी पीसीआर वैन रफूचक्कर हो गई, और फिर यहाँ मौजूद पुलिसकर्मी से जब हमने इस बारे में पूछा कि  आठ बजे से पहले लोगों की गाड़ियाँ क्यूँ उठाई जा रही हैं तो उसकी बोलती बंद हो गई, .. 
पुलिसकर्मी से सवाल पूछते हुए ---यहाँ आने वाले लोगों में कुछ की राय ये भी है कि  इस तरह लोगों को परेशान करके जो चालान काटे जा रहे हैं पैसे वसूले जा रहे हैं, इसमें ट्रैफिक पुलिस के साथ लोकल पुलिस की भी मिली भगत है .

Copyright @ 2019.