राष्ट्रीय (02/05/2013) 
पेट्रोल 3, गैस सिलिंडर 54 रुपये सस्ता

पेट्रोल के दाम में तीन रुपये प्रति लिटर की कटौती की गई है। पिछले पांच साल में पेट्रोल के दाम में यह सबसे बड़ी एकमुश्त कटौती हुई है।

मार्च के बाद पेट्रोल की कीमतों में यह चौथी कटौती है जिससे दिल्ली में पेट्रोल मध्यरात्रि से 63.09 रुपये प्रति लिटर पर उपलब्ध होगा। अभी दाम 66.09 रुपये प्रति लिटर है।

दूसरी ओर, बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर भी 54 रुपये सस्ता हो गया है। बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 901 रुपये से घटकर 847 रुपये हो गई है।

पेट्रोल के दाम स्थानीय बिक्री कर या वैट के आधार पर अलग-अलग शहरों में भिन्न होंगे। तीन रुपये की कटौती दिल्ली में वैट सहित है।

मुंबई में, पेट्रोल के दाम 3.15 रुपये घटकर 69.73 रुपये प्रति लीटर जबकि कोलकाता में यह 73.48 रुपये के बजाय 70.35 रुपये प्रति लीटर के दाम में पर उपलब्ध होगा। वहीं चेन्नई में दाम में 3.18 रुपये घटकर 65.90 रुपये प्रति लीटर होंगे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के मद्देनजर पेट्रोल के दाम में की गई कटौती से पहले लगातार तीन बार कटौती की जा चुकी है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां हर पखवाड़े दरों में संशोधन करती हैं।

Copyright @ 2019.