राष्ट्रीय (02/05/2013) 
लाहौर के जिन्ना अस्पताल में सरबजीत सिंह की मौत
पाकिस्तान में मौत की सजा पाए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की मौत हो गई है, लाहौर के सरकारी जिन्ना अस्पताल में उन्होंने रात सवा एक बजे अंतिम सांस ली... अस्पताल में उनके इलाज की निगरानी कर रहे मेडिकल बोर्ड के प्रमुख ने कहा, 'सरबजीत सिंह नहीं रहे. उनका तड़के एक बजे (भारतीय समयानुसार रात डेढ़ बजे) निधन हो गया.'
लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद सरबजीत शुक्रवार को जेल में ही उन पर हुए हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया था..भारत ने सरबजीत सिंह के शव को सौंपे जाने की मांग की है, साथ ही सरबजीत सिंह की मौत के मामले की जांच अंतरराष्ट्रीय एजेंसी कराने की मांग की गई है... भारत ने कहा कि सरबजीत सिंह की हत्‍या की गई है..प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरबजीत सिंह की मौत पर गहरा दुख जताया है... पंजाब सरकार ने सरबजीत के दो बच्चों को सरकारी नौकरी देने की बात कही है...
Copyright @ 2019.