दिल्ली सरकार के अस्पतालों में काम करने वाले हजारों पैरा मेडिकल नर्सिंग स्टाफ अचानक हड़ताल पर चले गए - - - -जिसके चलते अस्पतालों में आने वाले मरीजों को परेशानी हो रही है - - - - --दिल्ली के राजघाट पर हजारों के संख्या में आये यह दिल्ली के अस्पतालों में अनुबंध के आधार पर काम करने वाला पैरा मेडिकल नर्सिंग स्टाफ है - - - -इनकी मांग है की 10 से 15 साल के बाद भी उनकी नियुक्ति स्थाई तौर पर नहीं की गई - - - उनके हमेशा इस बात का खतरा बना रहता है की प्रशाशन कभी भी उनको अस्पताल से हटा सकता है - - - -इसलिए उनके सिर पर बेरोजगारी का खतरा मंडराता रहता है - - - इस मामले में दिल्ली सरकार ने आँख और कान बंद किये हुए है - - - दिल्ली के सभी अस्पतालों से कर्मचारियों ने 48 घंटे की हड़ताल की घोषणा की है जो 2 मई तक जारी रहेगी - - - यदि दिल्ली सरकार ने इनकी मांगो पर गौर नहीं किया तो इन लोगो ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है ..
-पैरा मेडिकल स्टाफ की हड़ताल से अस्पतालों के काम काज पर खासा असर दिखलाई दे रहा है - - -अस्तपालों में लेब से लेकर ऑपरेशन तक के सेवाए बाधित हो रही है - - - -अस्पताल में आने वाले का इतना - -बुरा हाल की की कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं -- - -यह लोग परेशानी की हालत में इधर से उधर भटकने पर मजबूर है - - ।
|