भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल मलिक का आज ग्रामीण विकास परिषद ने केशवपुरम स्थित सर छोटूराम भवन में नागरिक अभिनंदन किया। समारोह में दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विजय गोयल मुख्य अतिथि थे। इस दौरान परिषद के संयोजक एवं पूर्व विधायक प्रो हरीराम खत्री एवं अध्यक्ष डा आर बी सोलंकी ने उनका पगडी बांधकर अभिनंदन किया। समारोह में भाजपा नेता सूर्यप्रकाश खत्री, मोहन भारद्वाज आदि के अलावा बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता आजाद सिंह लाकडा ने की। इस मौके पर सतपाल मलिक ने कहा कि आज देश के हालत बहुत ही खराब हो चुके है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी देश में ऐसी स्थिति नहीं देखी थी। देश में आतंरिक सुरक्षा के साथ-साथ सीमाएं भी असुरक्षित हो गई है। इसके अलावा देश में रोजाना घोटाले प्रकाश में आ रहे है। देश की जनता में महंगाई को लेकर हा-हाकार मचा हुआ है और कांग्रेस नेता देश एवं जनता की चिंता करने के बजाए अपने घोटालों को दबाने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं दिल्ली से कांग्रेस का सूपडा साफ करने के बाद ही देश की स्थिति सही हो पाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान कि अब देश के सामने करो या मरो की स्थिति है अगर देश को बचाना है तो दिल्ली और केंद्र सरकार दोनों को बदलना होगा। क्योंकि वह विफल हो गई है। देश को भाजपा ही संभाल सकती है। उसके पास कुशल नेतृत्व है। समारोह में विजय गोयल ने ऐलान किया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद किसानों की भूमि अधिग्रहण करने की मुआवजा राशी में चार गुणा बढोतरी की जाएगी। इसके अलावा बिजली की दरों में कटौती करेंगे पानी के बिल के साथ सीवरेज चार्ज नहीं लिए जाएंगे। उन्होंने सरकारी विभाग के निरंतर निजीकरण करने और उनमें पर्याप्त सुविधा नहीं होने पर दिल्ली सरकार को आडे हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जब विभागों का निजीकरण किया जा रहा है और उनमें सविधा नही ंतो पिफर सरकार की कोई आवशयकता नहीं है। इस मौके पर प्रो हरीराम खत्री ने भाजपा के दोनों नेताओं को आ”वासन दिया कि वे निशिचत रहे ग्रामीण क्षेत्र की किसी भी सीट पर कांग्रेस नहीं जीतेगी। ग्रामीण क्षेत्र की समस्त डेढ दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की जीत सुनिशिचत है। |