राष्ट्रीय (30/04/2013)
नगर राजभाषा कार्यान्žवयन समिति (नराकास) पटियाला की बैठक
पटियाला नगर की राजभाषा कार्यान्žवयन समिति (नराकास) की बैठक श्री सुरेश कुमार,आयकर आयुक्žत पटियाला की अध्žयक्षता में आयोजित हुई । शैलेश,उप निदेशक,भारत सरकार,गृह मंत्रालय,क्षेत्रीय कार्यान्žवयन कार्यालय,दिल्žली इस समिति की बैठक में विशिष्žट अतिथि थे । इस बैठक में पटियाला नगर में स्थित केन्žद्र सरकार के कार्यालयों,बैंकों,बीमा कंपनियों के राजभाषा कार्यान्žवयन के प्रभारी अधिकारियों ने भाग लिया । भारत सरकार,गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा परिचालित वार्षिक राजभाषा कार्यान्žवयन कार्यक्रम के प्रावधानों के अनुसार विभिन्žन विभागों के दैनिक कामकाज में राजभाषा हिन्žदी के प्रयोग की समीक्षा की गई । समीक्षा के दौरान अध्žयक्ष महोदय ने राजभाषा हिन्žदी के प्रयोग में अनेक विभागों द्वारा की गई प्रगति की सराहना की तथा बताया कि उनका यह प्रयास अन्žय विभागों/संस्žथाओं के लिए अनुकरणीय होना चाहिए । अध्žयक्ष महोदय ने शेष विभागों से प्रगति को सुधारने का अनुरोध किया । शैलेश कुमार सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा है कि हिन्žदी भारतीय गणतंत्र की राजभाषा है तथा अपने दैनिक काम काज में हिन्žदी का प्रयोग करना हम सबका नैतिक कर्तव्žय है । हम सब को अपने कर्तव्žय का पालन करना चाहिए । बैठक के अन्žत में राजभाषा माह के दौरान आयोजित विभिन्žन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्žकार वितरित किए गए । इस अवसर पर स्žटेट बैंक ऑफ़ पटियाला से वी.पी.गुप्žता,मुख्žय प्रबन्žधक तथा शेर सिंह,मुख्žय प्रबन्žधक ने आयकर आयुक्žत सुरेश कुमार जी से प्रतिभागी की ओर से पुरस्žकार प्राप्žत किया । |
Copyright @ 2019.