पत्रकारों एवं कलाकरों के सम्मानार्थ संचालित 38वें मातृश्री मीडिया पुरस्कारों की आज यहां घोषणा की गई। चर्चित व प्रदर्शित रणवीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म बर्फी को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म घोषित किया गया है। मातृश्री मीडिया अवार्ड कमेटी के संयोजक मातृ-स्वर के संपादक दिनेश शर्मा ने आज यहां 38वें वर्ष के लिए चयन समिति द्वारा चुने गये पत्रकारों की सूची जारी की। दिनेश शर्मा ने बताया कि अंग्रेजी हिन्दुस्तान टाइम्स से जतिन आनंद, दैनिक जागरण से दिल्ली के ब्यूरो प्रमुख कबिलेश मिश्रा, अमर उजाला से हरीश चन्द्र लखेड़ा, जनसत्ता से पारूल शर्मा को इस योग्य समझा गया है। दैनिक भास्कर के सुजीत ठाकुर, राजस्थान पत्रिका से संजय मिश्रा, शाह टाइम्स से प्रमोद कुमार, महामेधा से धर्मेन्द्र कुमार और सांध्य दैनिक वीर अर्जुन से श्री विजय शर्मा को भी मातृश्री पुरस्कार के योग्य माना गया है। इसी क्रम में इलैक्ट्रोनिक मीडिया में एमएच-1 न्यूज से विक्की जैन, सीसीएन से चेतना, टोटल टीवी से कैमरामेन गंगा सिंह, यूएनआई से छायाकार धर्मेन्द्र कुमार, एनएनआई से भूपाल सिंह तथा साधना टीवी से मंजीत कौर और 4रियल न्यूज से सोनू कुमार के नाम पर मोहर लगाई गई है। उन्होंने बताया कि आगामी 28 अप्रैल रविवार को अभिषेक सिनेप्लेक्स, सिनेमाघर, चांदनी चैक में आयोजित एक समारोह में भारत माता की शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र भेंट करके इन सभी विभूतियों को अलंड्डत किया जायेगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह तथा पंजाब केसरी दिल्ली के संपादक अश्वनी कुमार चोपड़ा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस अवार्ड से पिछले 37 वर्षों से निरंतर उन पत्रकारों को अलंड्डत किया जा रहा है जो भारत माता की सेवा में संलग्न हैं। भारत माता की शील्ड देने का उद्देश्य केवल यह है कि भले ही कितने संकट आयें भारत माता को मत भूलना। समारोह में अवार्ड कमेटी के अध्यक्ष सुखबीर शरण अग्रवाल और आयोजन समिति के चैयरमेन योगेश छाबड़ा तथा चयन समिति के अध्यक्ष हरीश चोपड़ा व प्रबंध सचिव रमेश बजाज, हरबंस डंकल, श्रीकान्त मिश्रा और अशोक अग्रवाल तथा प्रविन्द्र शारदा व विशाल राणा पत्रकारों को भारतीय पत्रकारिता की मूल प्रतीक लेखनी भेंट करके उन्हें पुरस्कृत करेंगे। |