राष्ट्रीय (22/04/2013)
बीजेपी विधायक कुलवंत राणा गिरफ्तार
रिठाला से बीजेपी विधायक कुलवंत राणा को एससीएसटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को रोहिणी कोर्ट में उनकी पेशी हुई, जिसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया. यह मामला जनवरी 2013 का है. बीजेपी के ही एक कार्यकर्ता करण सिंह ने राणा के खिलाफ केस दर्ज कराया था. आरोप है कि मंडल चुनाव के दौरान विधायक ने करण सिंह को जाति सूचक शब्द कहे और अपमान किया. पुलिस ने इस मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल की थी, लेकिन कुलवंत राणा की गिरफ्तारी नहीं हो पाई...राणा को कोर्ट में हाज़िर होने के लिए सम्मन जारी किया गया, लेकिन इसके बावजूद वो अदालत के सामने पेश नहीं हुए. इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए अदालत ने राणा की फौरन गिरफ्तारी के आदेश दिए...पेशी के बाद आज राणा को तिहाड़ जेल भेज दिया गया. अब उनकी जमानत याचिका पर 26 अप्रैल को सुनवाई होगी. अदालत ने इस मामले में जांच अधिकारी एसीपी और शिकायतकर्ता को भी समन जारी कर कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि एससीएसटी एक्ट के तहत अंतरिम जमानत का प्रावधान नहीं है. |