शिमलाः 21 अप्रैल, 2013ः सन्त निरंकारी मिशन द्वारा मिशन के पूर्व सद्गुरू बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में आयोजित सन्त निरंकारी सत्संग भवन, बैमलोई, शिमला में इन्दिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान व कमला नेहरू अस्पताल रक्तकोष के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 250 युनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर का शुभारंभ केन्द्रीय प्रचार विभाग, सन्त निरंकारी मण्डल, दिल्ली की प्रभारी बहन जोगिन्द्र कौर जी ने किया। उपस्थित रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान मानव मात्र की एक निःस्वार्थ सेवा है । निरंकारी बाबा जी का आदेश मान कर मिशन के रक्तदाता खुशी-खुशी रक्तदान करते है, क्योंकि मिशन ने इन्हें नर सेवा-नारायण पूजा का पाठ पढ़ाया है । उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, क्योंकि रक्तदान द्वारा हम किसी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं और रक्त की कमी के समय किसी अन्य वस्तु से इसकी पूर्ति नहीं की जा सकती । उन्होनें कहा कि सन्त निरंकारी मिशन मानव मात्र की आध्यात्मिक जागृति के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपना योगदान दे रहा है । इसके लिए मिशन ने सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउन्डेशन का गठन किया है, जिसके अन्तर्गत समस्त जनकल्याण की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं । जोन न0-5 की प्रभारी बहन रजवन्त कौर जी ने मुख्य अतिथि बहन जोगिन्द्र कौर जी का स्वागत किया व अपने सम्बोधन में कहा कि संत निरंकारी मिशन आज देश की अग्रणी रक्तदाता संस्था के रूप में जाना जाता है और प्रदेश में मिशन सर्वाधिक रक्तदाता संस्था के रूप में विख्यात है। मिशन के वर्तमान सद्गुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज रक्तदाताओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत हैं, जो स्वयं परिवार सहित रक्तदान करके रक्तदाताओं में एक अनूठे उत्साह का संचार करते हैं । निरंकारी बाबा जी का सन्देश है कि ‘‘कोई भी व्यक्ति रक्त की कमी के कारण शरीर का त्याग न करे तथा मानव का रक्त सड़कों व नालियों में न बहकर मनुष्य की नाडि़यों में बहे’’। उन्होंने कहा कि यह शिविर मिशन के पूर्व सद्गुरू बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में 24 अप्रैल को देश भर में आयोजित किये जा रहे 71 रक्तदान शिविरों की श्रृंखला में से एक है। क्षेत्रीय रक्तकोष इकाईयों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष जोन न0-5 के अन्तर्गत सोलन, दाड़लाघाट, रामपुर व बिल्लांवाली (बद्दी) में लगभग एक-एक मास के अन्तराल पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सेवादल संचालक अश्वनी वर्मा जी की देख-रेख में सेवादल के सदस्यों ने अथक सेवा करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया । इन्दिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान की चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 वन्दना जी व कमला नेहरू अस्पताल की डाॅ0 नीतू शर्मा ने अपनी-अपनी टीम के साथ रक्त एकत्रित किया । डाॅ0 वन्दना ने रक्तदाताओं को रक्तदान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा निरंकारी रक्तदाताओं के उत्साह की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सन्त निरंकारी मिशन द्वारा वर्ष भर में आयोजित शिविरों के माध्यम से सर्वाधिक रक्त की आपूर्ति की जाती है। |