राष्ट्रीय (22/04/2013)
"माई आफटर नून पोईमस" का विमोचन
हिमाचल प्रदेश के सेवानिवृत आई0 ए0 एस0 अधिकारी ए0 के0 मोहपात्रा द्वारा लिखित कविता संग्रह "माई आफटर नून पोईमस" का विमोचन जम्मू कशमीर के पूर्व राज्यपाल श्री जगमोहन ने प्रतिष्ठित इंडिया इंटरनैशनल सैंटर के सभागार में किया । इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस जी0 वी0 पटनायक, सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत न्यायधीश जस्टिस अनन्ग पटनायक, भारतीय चुनाव आयोग के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों वी0 वी0 टन्डन तथा एस0 वाई0 कुरैशी, साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डाक्टर वी0 पी0 तिवारी सहित देश के चोटी के प्रतिष्ठित विद्वानों तथा नौकरशाहों ने हिस्सा लिया । हिमाचल काडर के आई0 ए0 एस0 अधिकारी श्री ए0 के0 मोहपात्रा हिमाचल तथा केन्द्र सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत रह कर भारत सरकार में जहाजरानी मंत्रालय तथा संसदीय मंत्रालय में सचिव के पद पर कार्यरत रहे हैं । इस अवसर पर ए0 के0 मोहपात्रा ने अपने काव्य संग्रह में से कुछ कविताओं का व्याख्यान किया जिनमें समाज की मार्मिकता दर्शाई गई है । अध्यात्मिकता पर आधारित यह कविताएं जीवन के दार्शनिक पहलू पर केन्द्रित हैं । श्री ए0 के0 मोहपात्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्होंने यह कविताएं अपने जीवन के 50वें वर्ष के बाद लिखी हैं तथा लगभग 10 वर्ष तक लिखे इस काव्य संग्रह में कुल 101 कविताएं हैं । साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डा0 वी0 पी0 तिवारी ने कविता संग्रह में लिखी कुछ कविताओं को संत कबीर, निराला जैसे कवियों के संग्रह से तुलना करते हुए कहा कि इस कविता संकलन की गहराई भारतीय दार्शनिक परम्परा से मिलती जुलती है जोकि भारतीय साहित्य में एक नई विचारधारा को दर्शाता है । |
Copyright @ 2019.