निजी विश्व विद्यालयों के नाम पर कांग्रेस पार्टी पिछले पांच वर्षों तक राजनीती करके प्रदेश की जनता को गुमराह करती रही सत्ता में आने के पश्चात् कांग्रेस सरकार ने इन्ही निजी विश्व विद्यालयों के माध्यम से प्रदेश की भोली भाली जनता और विद्यार्थियों को लूटने का काम शुरू कर दिया है।यह बात भाजपा प्रदेश ........ने कही। भाजपा प्रदेश .............ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की साकार प्रदेश की जनता के सामने सपष्ट करे की सरकार की ऐसी कौन सी मजबूरी थी जो प्रदेश सरकार ने निजी विश्व विद्यालयों की फीस में भारी वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।सरकार के इस निर्णय से जन्हा गरीब छात्रों को अच्छी शिक्षा से वंचित होना पडेगा वंही सस्ती शिक्षा के लिए छात्रों का पलायन दुसरे राज्यों में बढेगा जिससे प्रदेश को निश्चित रूप से प्रदेश को भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह हमेशा कहते रहे हैं की कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने पर निजी विश्विद्यालयों पर शिकंजा कसा जाएगा । पर सरकार द्वारा निजी विश्विद्यालयों को फीसों में लाखों रूपये की वृद्धि करके विद्यार्थियों को लूटने का लाईसेंस देना क्या कांग्रेस सरकार के शिकंजा कसने की परिभाषा में आता है। कांग्रेस सरकार के इस निर्णय से साफ़ हो गया है कि अगर किसी ने निजी विश्व विद्यालयों पर नकेल कसी हुई थी तो वो भाजपा सरकार थी। जो सच में ही विद्यार्थियों की हितेषी थी . मात्र चार महीनो के अल्प समय में कांग्रेस सरकार का असली चेहरा धीरे धीरे प्रदेश की जनता के सामने आना शुरू हो गयी है। पिछले चार महीनो के कांग्रेस सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णयों से यह सपष्ट हो गया है की इस सरकार ने दोनों हाथों से प्रदेश की आर्थिक संशाधनो का दोहन और प्रदेश की जनता को लूटना शुरू कर दिया है . प्रवीण शर्मा
|