राष्ट्रीय (16/04/2013) 
राज्य का सम्पूर्ण विकास सरकार की प्राथमिकताःवीरभद्र सिंह
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि नए जिलों का सृजन सरकार की अंतिम प्राथमिकता है तथा अभी तक राज्य में कोई भी जिला सृजित करने का प्रस्ताव नहीं है। मुख्यमंत्री आज रामपुर बुशैहर में एक विशाला जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में विकास की गति धीमी हो गई थी तथा स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सड़क क्षेत्रों की पूरी तरह अनदेखी हुई। पूर्व सरकार ने विधानसभा चुनावों से ठीक पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए झूठे वायदे किए परन्तु वह प्रदेश के लोगों के आभारी हैं, जिन्होंने राज्य में स्थाई एवं ईमानदार सरकार का गठन करने के लिए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में कई स्कूलों को डी-नोटिफाई कर दिया और कई कालेज बिना पर्याप्त अधोसंरचना के ही आरम्भ कर दिए। उन्होंने कहा कि ननखड़ी काॅलेज की घोषणा विधानसभा चुनावों से ठीक पूर्व की गई और इसे स्कूल भवन में आरम्भ कर दिया। इसी प्रकार सोलन जिला के कसौली के लिए कालेज की घोषणा की गई, जिसे धर्मपुर में क्रियाशील बनाया गया और यह कालेज भी खण्ड, शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आरम्भ किया गया। इसके विपरीत कांग्रेस सरकार ने अपने पूर्व कार्यकाल में प्रत्येक कालेज को आरम्भ करने के लिए पांच करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया था।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि युवाओं को इसका लाभ मिल सके। प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल विकास भत्ता प्रदान करने का भी निर्णय लिया है ताकि कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिल सके। प्रदेश सरकार का यह विशेष पग है, जो केवल हिमाचल प्रदेश में भी कार्यान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार राज्य के समग्र विकास के प्रति कृत संकल्प है तथा उन क्षेत्रों, जो विकास के मामले में उपेक्षित रहे, पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार और अधिक स्कूल खोले जाएंगे तथा स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, राजस्व तथा अन्य प्रमुख विभागों में प्राथमिकता पर सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा ताकि लोगों को उनके घरद्वार के निकट बेहतर सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त मार्गों की मुरम्मत के निर्देश दिए गए हैं तथा किसी भी कोताही के लिए सम्बन्धित अधिकारी को जवाबदेह बनाया जाएगा।
उन्होंने टिक्कर-खमाडी मार्ग को पक्का करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सम्पर्क मार्गों से वंचित सभी गांवों को चरणबद्ध तरीके से सड़क सुविधा प्रदान की जाएगी।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री का सरहान एवं रामपुर बुशहर के मध्य विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
स्थानीय विधायक  नंद लाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान रामपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी विकास कार्य ठप्प हो गए थे। उन्होंने वीरभद्र सिंह को प्रदेश का रिकार्ड छठी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।
आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक खूब राम ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए।
रामपुर कांग्रेस के महासचिव जे.एल. दमालू ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
पूर्व सांसद  प्रतिभा सिंह, जिला कंाग्रेस समिति के उपाध्यक्ष साहिब सिंह मेहता, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष  चन्द्रप्रभा नेगी, रामपुर पंचायत समिति की अध्यक्ष  गुड्डी देवी, ननखड़ी पंचायत समिति की अध्यक्ष कृष्णा देवी, नगर परिषद रामपुर के उपाध्यक्ष  हरीश लक्टू, रामपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष  हरीश गुप्ता, पंचायत समिति रामपुर के अध्यक्ष  कृष्ण गोपाल, महिला कांग्रेस रामपुर की अध्यक्ष सत्य भूषण, युवा कांग्रेस रामपुर के अध्यक्ष  राजेश लारजू, शिमला के उपायुक्त दिनेश मल्होत्रा, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Copyright @ 2019.