राष्ट्रीय (16/04/2013) 
बम धमाकों से दहल उठा अमेरिका का बोस्टन शहर

सोमवार को अमेरिका का बोस्टन शहर 2 बम धमाकों से दहल उठा .. इन धमाकों में 3 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है, जबकि 130 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं...
दोनों धमाके भारतीय समय के अनुसार बीती रात करीब साढ़े 12 बजे हुए... उस समय अमेरिका में दिन के दो बजकर 50 मिनट हुए थे... ये धमाका बोस्टन मैराथन के दौरान फिनिश लाइन के पास हुआ. जिस वक्त ये धमाके हुए, रेस की फिनिश लाइन के पास बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे...अभी तक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि इन धमाकों के पीछे किसी आतंकी संगठन का हाथ है या नहीं... बोस्टन मैराथन के समय हुए इन धमाकों के बाद पूरे अमेरिका में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

लोगों से शांति की अपील करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि बोस्टन धमाकों के लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी होगी... ओबामा ने कहा कि हमलोग इसकी जड़ तक जाएंगे और खोज निकालेंगे कि ये ब्लास्ट किसने और क्यों किए हैं.

बोस्टन के पुलिस प्रमुख के मुताबिक पहला धमाका बोस्टन मैराथन रेस खत्म होने बाद फिनिशिंग लाइन के पास हुआ और दूसरा धमाका भी ठीक उसी के आस-पास कुछ सेकेंड के बाद हुआ...

बोस्टन मैराथन अमेरीका के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक है और इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई... इस मैराथन में पूरे अमेरिका समेत 90 देशों से आए करीब 28 हजार लोगों ने हिस्सा लिया था. घायलों की जानकारी के लिए इमरजेंसी हॉटलाइन सेवा शुरू कर दी गई है,अधिकारियों को शहर में दो अन्य जगहों पर एक उपकरण मिला है लेकिन उनमें विस्फोट नहीं हुआ... एफबीआई के विशेष प्रभारी एजेंट रिचर्ड डेसलारियर्स ने बताया कि विस्फोटों की जांच की जा रही है...

बोस्टन में हुए दो विस्फोटों के बाद अमेरिका के सभी बड़े शहरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है... राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विस्फोट की घटनाओं को ‘विवेकहीन’ कार्रवाई करार देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि इसके षड्यंत्रकारियों को ‘न्याय के दायरे में लाया जाएगा...’

हर साल अमेरिका के मैसाचुसेट्स में अप्रैल महीने के तीसरे सोमवार को ‘देशभक्ति दिवस’ मनाया जाता है और इस दिन छुट्टी रहती है... इसी दिन सालाना मैराथन का आयोजन किया जाता है... इस मैराथन में करीब 27,000 लोग भाग ले रहे थे...

विस्फोट इतने तेज थे कि कई धावक जमीन पर गिर गए और आसपास की इमारत की खिड़कियों के शीशे टूट गए... राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि विस्फोट की साजिश रचने और उसे अंजाम देने वालों की पहचान अभी की जानी है... उन्होंने लोगों को सतर्क किया कि जब तक पूरे तथ्य सामने न आ जाएं तब तक कोई भी निष्कर्ष न निकाला जाए...

उन्होंने कहा, ‘कोई गलती न करते हुए हम इसकी तह तक जाएंगे और पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन लोग हैं... यह क्यों किया गया? इसके लिए जो लोग या जो भी समूह जिम्मेदार होंगे, उन्हें न्याय के दायरे में लाया जाएगा...’ ओबामा ने यह नहीं कहा कि ये विस्फोट आतंकवादी हमले थे...

Copyright @ 2019.