राष्ट्रीय (15/04/2013) 
अभिनेता प्राण को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

अभिनेता प्राण को इस साल का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिए जाने पर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री मनीस तिवारी का आभार जताया। अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के महासचिव दयानंद वत्स ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री मनीस तिवारी को पत्र लिखकर उनका इसलिए आभार व्यक्त किया है कि हिंदी फिल्मों के सुप्रसिद्ध खलनायक और चरित्र एवं सह-अभिनेता प्राण को इस साल के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है। ज्ञातव्य है कि संघ पिछले कई सालों से सरकार से लगातार उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने की मांग करता आ रहा था।

 वत्स ने प्राण साहेब के निवास पर फोन कर उन्हें अपनी बधाई दी। वे अभी अस्वस्थ चल रहे हैं। श्री वत्स ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्राण साहेब ने  लगभग 350 फिल्मों में काम किया। उन्होने दिलीपकुमार, देव आनंद और राजकपूर जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ-साथ घर्मेन्द्र, राजेन्द्र कुमार, मनोजकुमार, राजकुमार अमिताभ बच्चन के साथ अपनी भूमिकाओं से दर्’ाको के दिलों में अपनी अमिट छाप छोडी। 1967 में उपकार के लिए, 1969 मे आंसू बन गए फूल के लिए और1972 में बेईमान फिल्म के लिए प्राण साहेब को बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर के फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था। 2001 में सरकार ने उन्हें पदम भूसण से सम्मानित भी किया था। वत्स ने कहा की प्राण साहेब ने 1920 से 1990 तक लगभग सात द’ाकों तक फिल्मों में अपने अभिनय के जौहर दिखाए। उनके पर्दे पर आते ही दर्’ाकों में एक डर बैठ जाता था। क्रूरतम खलनायक और उनकी खास भाव भंगिमाओं के दर्’ान राजकपूर की जिस दे’ा में गंगा बहती है में होते हैं। प्राण साहेब को फाल्के पुरस्कार देने के  सरकार के निर्णय का वत्स ने स्वागत किया है।

Copyright @ 2019.