राष्ट्रीय (04/04/2013) 
युवा पत्रकारिता पुरस्कार
साल 2012 का प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में उमेश  डोभाल युवा पत्रकारिता पुरस्कार दैनिक हिन्दुस्तान देहरादून में कार्यरत 33 वर्षीय  भास्कर उप्रेती को व 2012 का इलेक्ट्रानिक मीडिया के क्षेत्र में उमेश  डोभाल युवा पत्रकारिता पुरस्कार पिथौरागढ़ के जी न्यूज संवाददाता 34 वर्षीय  कोमल मेहता को दिया जायेगा। इस पुरस्कार के चयन के लिये राज्य भर से प्रबुद्ध पत्रकारों, लेखकों व सार्वजनिक जीवन में काम कर रहे व्यक्तियों से युवा संभवनाशील पत्रकारों को प्रस्तावित करने का अनुरोध किया गया था जो जनपक्षीय रिपोर्टिग करते रहे हों। मिले नामांकनों को आधार बनाते हुये उनके साल भर के कामकाज उनकी रिपोर्टिग आदि पर चर्चा उपरान्त ज्यूरी जिसमें कोटद्वार से पीटीआई के कमल जोशी , वरिष्ट पत्रकार अनूप मिश्र, पौड़ी से वरिष्ट पत्रकार जी.पी. सेमवाल एवं वरिष्ट पत्रकार अनिल बहुगुणा एवं ट्रस्ट की ओर से कार्यकारी बिमल नेगी शामिल की मौजूदगी में सर्वसम्मत निर्णय लिया गया। इसमें ट्रस्ट के वरिष्ट उपाध्यक्ष बी. मोहन नेगी एवं कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत भी उपस्थित थे।
पहले नैनीताल व हल्द्वानी में चार साल दैनिक जागरण में सेवायें दे चुके 33 साल के भास्कर उ्रप्रेती 2008 से दैनिक हिन्दुस्तान देहरादून संस्करण में वरि’ठ संवाददाता-उपसंपादक है। हिन्दी एवं अंग्रेजी साहित्य से एम.ए. व बी.एड. की शिक्षा प्राप्त कर चुके भास्कर लेखनी के बहुत धनी हैं व जनपक्षीय मसलों पर लिखते रहे हैं। जबकि इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के 34 वर्षीय  कोमल मेहता ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत साप्ताहिक पत्र आज का पहाड से की। इतिहास से स्नातकोत्तर एवं जनसंचार में पीजी डिप्लोमा, व पत्रकारिता में एम.ए कोमल मेहता कुछ समय जैन टीवी  सम्बद्ध रहे। उसके बाद उनहाने रूदशरन प्राउकशन हाउस गिरीदूत के लिये भी काम किया। 2009 से वे पिथौरागढ़ में जी न्यूज उ.प्र. उत्तराखण्ड के प्रतिनिधि हैं और अपने चेनल के माध्यम से लगतार क्षेत्र के जनपक्षीय मसलों को उठाते रहे हैं।           
उल्लेखीय है कि ट्रस्ट हर साल साहित्य, पत्रकारिता, कविता एवं समाजसेवा के क्षेत्र में  मनीशियों को उनकी आजन्म सेवाओं के लिये सम्मानित भी आया है। साल 2013 के सम्मानों का पहले ही ऐलान किया जा चुका है। इसके तहत उमेश  डोभाल स्मृति सम्मान इतिहास, भाषा  एवं लोकसाहित्य के क्षेत्र में सतत रूप से कार्य कर रहे हल्द्वानी के 72 वर्षीय  ताराचन्द त्रिपाठी को, प्रचार प्रसार से दूर बागेश वर पिथौरागढ़ की सीमा पर धरमघर में काम कर रहीं 70 वर्षीय  समाज सेविका सरला बहिन की शिष्या  शोभा बहिन को राजेन्द्र रावत ‘राजू’ जनसरोकार सम्मान एवं देहरादून के 74 वर्षीय  चारूचन्द्र चन्दोला को कविता के क्षेत्र में योगदान के लिये गिरीश  तिवारी ‘गिर्दा’ जनकवि सम्मान दिया जा रहा है। 
संगम नगरी बागेशवर में होने वाले इस समारोह के अवसर पर स्मारिका का भी विमोचन किया जायेगा। होली के कारण इस बार यह समारोह 25 मार्च की बजाय 6 एवं 7 अपै्रल को हो रहा है।
राज्य के विधानसभाध्यक्ष मा. गोविन्द सिंह कुंजवाल संगम नगरी बागेशवर में होने जा रहे 23वें उमेश  डोभाल स्मृति समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। पी.यू.सी.एल. के राषट्रीय उपाध्यक्ष, संविधान विशेषज्ञ एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के  अधिवक्ता रवि किरन जैन मुख्य वक्ता के रूप में विकेन्द्रीकृत व्यवस्था ही उत्तराखण्ड के विकास का रास्ता है पर अपनी बात रखेंगे। इस आयोजन को उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार संगठन बागे”वर एवं उमेश  डोभाल स्मृति ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है जिसकी तैयारियां अन्तिम चरण में हैं। समारोह में राज्य के दूर-दूर से पत्रकारों, साहित्य कला व संस्कृति से जुडे महानुभावों के पहंुचने की उम्मीद है। 6 अपै्रल की सांय नगर में एक संास्कृतिक जुलूस निकाला जायेगा इसके उपरान्त स्लाइडशष , लघु चित्रों, की प्रस्तुतियां की जायंेगी। सम्मान समारोह 10 बजे आरम्भ होगा जिसमें पत्रकारिता पुरस्कार एवं सम्मानों को दिया जायेगा। ज्ञात रहे कि पत्रकार उमेश  डोभाल की मृत्यु का यह पच्चीसवां साल चल रहा है। 25 साल पहले वेशराब माफिया के खिलाफ अपनी लेखनी चलाने के कारण पौड़ी में मारे दिये गये थे। 1991 से उमेश  की पत्रकारिता की धारा को याद करने के लिये यह कार्यक्रम 22 साल से नगर नगर होता आया है।     
Copyright @ 2019.