राष्ट्रीय (04/04/2013) 
सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने दिया धरना
मुजफ्फरनगर। विभिन्न समस्याओं को लेकर सिंचाई राजस्व अधिकारी संघ के आह्वान पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्’ान करते हुए अधि’ाासी अभियन्ता गंग नहर को ज्ञापन दिया।
संघ के बैनर तले सैंकड़ों सिंचाई अधिकारी व कर्मचारी धरने पर बैठे। अध्यक्षता कर रहे उप राजस्व अधिकारी तृतीय गंगा खंड गंग नहर राजबीर सिंह ने कहा कि विभागीय समस्याओं को लेकर विभाग संवदेन’ाील नहीं है। उन्होंने कहा कि विगत सात मार्च को विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर ज्ञापन दिया गया था लेकिन इन समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर व शामली खंड की नहरों पर सिल्ट सफाई कार्य पूर्ण नहीं होने से टेल तक सिल्ट सफाई कार्य पूर्ण नहीं होने से टेल तक पानी नहीं पहुंच पाया है लेकिन जिलेदारों पर सींच वृद्धि के लिए दबाव बनाया जा रहा है। संघ इसका विरोध करता है। जहां सिल्ट की सफाई की गई है वहां मिट्टी का निस्तारण न होने के कारण दौरा किये जाने से अत्यधिक कठिनाई हो रही है। संघ की ओर से अधि’ाासी अभियंता को दिये गये ज्ञापन में गंगा खंड मुजफ्फरनगर में यात्रा भत्तों की सीमा समाप्त करने और यात्राओं के अनुसार ही यात्रा भत्ता पारित किये जाने की मांग की गई।
Copyright @ 2019.