राष्ट्रीय (04/04/2013)
टैम्पो चालकों में मारपीट, कई हिरासत में
मुजफ्फरनगर। टैम्पू चालक यूनियन के नेता ने अपने साथियांे के साथ मिलकर टैम्पू चालक के साथ जमकर मारपीट की। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया है। मारपीट में कई लोगों के चोटें आई हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार निवासी जीशान अहमद पुत्र इस्तेखार अहमद ने सिविल लाईन पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि वह टैम्पू चालक के रूप में काम करता है। हाल ही मंे उसने लोन लेकर अपना टैम्पू बनाया है। जीशान का आरोप है कि टैम्पू चालक यूनियन का अध्यक्ष सतबीर सिंह झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है। वह आए दिन गरीब टैम्पू चालकों के साथ मारपीट करता है। जीशान ने बताया कि एआटीओ कार्यालय से उसे मीनाक्षी चैक से मंसूरपूर तक टैम्पू चलाने का परमिट मिला हुआ है लेकिन टैम्पू यूनियन अध्यक्ष सतबीर सिह उसे सिर्फ वहलना तक ही अपना टैम्पू चलाने की व मिनाक्षी चैक से खाली टैम्पू लेकर जाने की बात कह रहा है। जीशान के अनुसार उक्त सतबीर उसे मंसूरपूर तक नही जाने देता। बुधवार सुबह जब वह मेरठ रोड स्थित पीडब्लूडी डाक बंगले के सामने पहुंचा तभी इसी बीच सतबीर ने अपने साथियों शादाब व दिलशाद के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। बताया जाता है कि आरोपी सतबीर ने कल इरफान नामक टैम्पू चालक को भी घायल कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है। |
Copyright @ 2019.