राष्ट्रीय (31/03/2013)
बोर्ड बैठक स्थगित होने पर सभासदों ने जताई नाराजगी
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद के अनेक सभासदों ने पालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल द्वारा शनिवार को तीन बजे होने वाली बोर्ड बैठक को बिना कारण स्थगित किये जाने के विरोध में पालिका के अधिशासी अधिकारी का घेराव किया तथा असंवैधानिक तरीके से बोर्ड बैठक स्थगित किये जाने के विरोध में डीएम सुरेन्द्र सिंह को शिकायती पत्र दिया। ज्ञात रहे कि अचानक अपने बाहर जाने का कार्यक्रम बताते हुए चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने नगरपालिका सभागार में ताला लगवा दिया जिससे उनके विरोधी सभासद लामबंद हो गये। नगरपालिका परिषद की शनिवार को बैठक आहूत की गई थी। पालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने बिना कोई कारण बताये बैठक को निरस्त कर दिया। इससे क्षुब्ध पालिका सभासदों ने ईओ का घेराव करते हुए कहा कि बैठक अधिशासी अध्किारियों द्वारा बुलाई गयी थी लेकिन इसे चेयरमैन द्वारा निरस्त कर असंवैधानिक कार्य किया है। सभासदों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि बिना किसी कारण के चेयरमैन द्वारा बोर्ड बैठक को निरस्त करने की जांच करायी जाये तथा शीघ्र ही बोर्ड बैठक करायी जाये ताकि पालिका में समितियों के चुनाव हो सके तथा बजट पास होकर विकास कार्य शुरू हो सके। डीएम से मिलने वाले सभासदों में विवेक गर्ग, योगेंद्र शर्मा, योगेश मित्तल, राजवीर सिंह, जीनत, पिंकी, मुनेश, मंजू, रेनू सिंह, कविता, विजेंद्र पाल, राजकुमार सिद्धार्थ, प्रशांत चैधरी, मेहराज अंसारी, प्रमोद कुमार, वीरभान, नंदकिशोर नंदू, अतुल प्रताप सिंह शामिल थे। वहीं दूसरी ओर पालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को शनिवार सुबह भेजे पत्र में कहा है कि शनिवार की प्रातः ही मुझे अचानक अपरिहार्य कारणों से नगर से बाहर जाना पड़ रहा है इसलिए शनिवार को दोपहर बाद तीन बजे होने वाली बैठक को स्थगित किया जाता है। उन्होंने कहा कि बैठक स्थगित की सूचना सभी सदस्यों को दे दी जाये तथा नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाये। बैठक बुलाने के बाद अचानक नगरपालिका चेयरमैन ने बोर्ड बैठक क्यों स्थगित कराई यह चर्चा का विषय है। |
Copyright @ 2019.