राष्ट्रीय (30/03/2013)
एस.आई.डी.सी. के निदेशक मंडल की बैठक
राज्य उद्योग विकास निगम (एसआईडीसी) वर्ष को 2013-14 में 436 लाख रुपये का लाभ अर्जित करने की संभावना है, जबकि मार्किटिंग विंग का भी इस अवधि के दौरान 20.18 लाख रुपये का लाभ अर्जित करने का अनुमान है। उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने गत सांय यहां राज्य उद्योग विकास निगम के निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। अग्निहोत्री ने निगम को अपनी गतिविधियां बढ़ाने पर बल दिया ताकि यह और गतिशील व आत्मनिर्भर हो सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न ऋण मामलों को समयबद्ध व सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाए जाने चाहिए ताकि कानूनी कार्यवाही से बचा जा सके और समय की बर्बादी भी न हो। अग्निहोत्री ने एसआईडीसी की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि एसआईडीसी को प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नाहन फाऊंडरी व लघु उद्योग निर्यात निगम के विलय से निगम की गतिविधियां और बढ़ गई है। बैठक में ऋण सम्बन्धित विभिन्न मामलों का निपटारा भी किया गया। निगम के प्रबन्ध निदेशक अजय भंडारी ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया और निगम की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। निगम के निदेशक मण्डल के गैर सरकारी निदेशकों ने भी इस अवसर पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग डा. पी.सी. कपूर, उद्योग विभाग के निदेशक मोहन चैहान तथा विशेष सचिव वित्त राजेश शर्मा भी बैठक में उपस्थित थे। |
Copyright @ 2019.