राष्ट्रीय (30/03/2013)
बेमौसम हुई रिमझिम बारिश
मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को सुबह से आरम्भ हुई रिमझिम बारिश दोपहर तक होती रही। बेमौसम बारिश तथा बिजली की गड़गडाहट और आसमान से बर्फ के रूप में ओलों के पड़ने की आशंका के चलते किसानों के चेहरे मायूस दिखाई दिये। हालांकि शुक्रवार को हुई बारिश ने कोई बड़ा नुकसान नहीं किया लेकिन ऐसे समय में बारिश ओर ओलों की लगातार आशंका से किसान परेशान नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को प्रातः जनपद भर में बारिश के माहौल ने हर किसी को हल्कान करके रख दिया है। ऐसे में नगरीय क्षेत्र में शुरू हुई बारिश ने जहां एक ओर लोगों को भीगने पर विवश कर दिया वहीं बारिश के चलते सड़कों पर पानी की निकासी के अभाव में गंदा पानी व कीचड पफैल गया जिससे लोग परेशान रहे। नगर में हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। नगरीय क्षेत्र के नालों में गंदगी और सड़कों पर लगे कूडे+ के ढे+र ने लोगों को परेशान कर दिया। इस मामले में पालिका प्रशासन की उपेक्षा और सफाई न होने के कारण ही लोगों का गुस्सा चरम पर है। जिसकी ओर न तो प्रशासनिक अधिकारियों की अब तक नजर है और न ही जनप्रतिनिधि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर नजर रख रहे हैं जिससे लोगों में आक्रोश है। |
Copyright @ 2019.