राष्ट्रीय (28/03/2013)
01 अप्रैल से 31 मई, 2013 तक बनेगे नए राशन कार्ड-HP
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक बी.सी. बडालिया ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार के निर्णयानुसार नगर निगम शिमला के सभी 25 वार्डों और जतोग कैंट क्षेत्र के एपीएल राशन कार्ड धारकों को नए राशन कार्ड जारी करने का कार्य अब नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा किया जएगा। नये राशन कार्ड प्रथम अप्रैल, 2013 से 31 मई, 2013 तक बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नगर निगम शिमला की परिधि एवं जतोग कैंट क्षेत्र में उपभोक्ताओं द्वारा प्रयोग किए जा रहे राशन कार्डों की अवधि 31 मई 2013 तक मान्य रहेगी। 1 जून, 2013 से उपभोक्ताओं को नए राशन कार्ड पर ही खाद्यान्न उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर बनाए जा रहे कार्डों का कार्य जारी रहेगा। श्री बडालिया ने कहा कि नए राशन कार्ड बनाने के लिए प्रपत्र एवं अन्य अनुदेश उचित मूल्य की दुकानों पर उपलब्ध रहेंगे। आवेदक को यह पत्र उसी उचित मूल्य की दुकान से मिलेगा जहां वह पंजीकृत है। उपभोक्ताओं को पुराने राशन कार्ड की मूल प्रति के साथ अपना आवेदन इसी दुकान पर जमा करवाना होगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को 15 दिन के उपरांत इसी दुकान से 5 रुपये के शुल्क पर नया राशन कार्ड प्राप्त हो जाएगा। निदेशक ने कहा कि नए राशन कार्ड के लिए उपभोक्ताओं को आवेदन प्रपत्र के साथ आधार नम्बर की छायाप्रति संलग्न करनी अनिवार्य होगी। उन्हें अपने परिवार के अन्य सदस्यों के आधार नम्बर भी लिखने होंगे। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को अभी तक आधार नम्बर प्राप्त नहीं हुए हैं उनको आधार नम्बर की पंजीकरण की रसीद की छायाप्रति संलग्न करनी होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में कार्यरत उपभोक्ताओं को आवेदन अपने विभागाध्यक्ष से सत्यापित करवाने होंगे जबकि अन्य उपभोक्ताओं को आवेदन संबंधित पार्षद से सत्यापित करवाने होंगे। आवेदन पत्र में एलपीजी गैस कुनैक्शन की उपभोक्ता संख्या भी दर्शानी होगी। बडालिया ने कहा कि शिमला शहर में एपीएल श्रेणी के 35463 एपीएल राशन कार्डों का नवीकरण किया जाना है। नगर निगम क्षेत्र में चयनित बीपीएल, बीपीएल (टीपीडीएस) तथा अन्त्योदय अन्न योजना के उपभोक्ताओं के चयन के लिए सर्वेक्षण अप्रैल, 2014 तक पूरा होगा। इन श्रेणियों के राशन कार्ड का नवीकरण अप्रैल, 2014 के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड बनाने के लिए विभाग ने नगर निगम के सभी वार्डाे में निरीक्षकों की तैनाती कर दी है। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता किसी भी कार्य दिवस पर जिला खाद्य अपूर्ति नियंत्रक के कार्यालय में दूरभाष संख्या 2657022 तथा निदेशक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय में दूरभाष संख्या 2623749 पर संपर्क कर सकते हैं। |
Copyright @ 2019.