राष्ट्रीय (27/03/2013) 
पुलिस अभिरक्षा से फरार बारह हजार का ईनामी बदमाश आबाद गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। जनपद मंे सक्रिय व ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी मंजिल सैनी ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया था। एसपी सिटी राजकमल यादव व सीओ सिटी संजीव कुमार वाजपेयी के नेतृत्व में नई मंडी पुलिस व क्राइम ब्रांच के संयुक्त प्रयास मंे पुलिस अभिरक्षा से फरार कुख्यात ईनामी बदमाश आबाद पुत्र भूरा को उसके साथी जमालू के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त आबाद की गिरफ्तारी पर बारह हजार रूपये का ईनाम पुलिस विभाग द्वारा घोषित किया हुआ था।
पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि 1 4 दिसम्बर 2011 में स्थानीय पुलिस लाईन से दरोगा रामभूल यादव मय आठ कांस्टेबिलों के जिला जेल से अभियुक्त आबाद व अन्य अभियुक्तगणों को गैंगस्टर न्यायालय सहारनपुर अपनी अभिरक्षा में लेकर गये थे। न्यायालय में अभियुक्तों के पेश करने के बाद वापस जेल में दाखिल करते समय अभियुक्त आबाद रास्ते में गाड़ी की जाली तोड़ कर फरार हो गया था। फरार होन के बाद कुख्यात आबाद ने अपने साथियों के साथ डेढ़ साल के दौरान आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया। आज सवेरे पचैंडा रोड पर हुई मुठभेड़ के बाद आबाद पुत्र भूरा निवासी जटवाड़ा और जमालू पुत्र शमशेर निवासी बसेड़ा को शस्त्रों और एक बाइक सहित गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि आबाद शातिर अपराधी है जिसने किशोर अवस्था में ही बिजनौर में कारबाईन लूट की वारदात की थी। आबाद ने 17 जनवरी 2013 को बाईपास रोड ट्रैक्ट्रर और टैंकर लूट लिया था। भोपा में दिल्ली निवासी परिवार से लूटपाट के बाद फरार होते समय किसान की हत्या आबाद ने अपने साथियों के साथ की थी। खतौली में भी आबाद ने दो लूट की वारदात की थी। एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Copyright @ 2019.