राष्ट्रीय (23/03/2013) 
दो घंटे तक चली डीईआरसी और भाजपा प्रतिनिधिमंडल की बैठक

दिल्ली विद्युत नियामक आयोग के साथ भाजपा प्रतिनिधिमंडल की दो घंट तक बिजली के बढ़ते दामों को लेकर लंबी बैठक चली।  कल विजय गोयल के नेतृत्व में आयोग का घेराव किया गया था और फिर  गोयल ने यह चेतावनी दी थी कि यदि आयोग के चेयरमैन पी डी सुधाकर आज उनसे नहीं मिले तो कल फिर उनका घेराव होगा।

आज भाजपा प्रतिनिधिमंडल में गोयल के साथ राजीव  काकडि़या, अनिल सूद, सौरभ गांधी एवं सुमित भसीन थे।  वहीं डीईआरसी की तरफ से चेयरमैन पी डी सुधाकर, सदस्य  जे पी सिंह और  ‘याम बडेरा एवं अंजली थीं।  दो घंटे की बैठक में बिजली कम्पनियां जिस तरह के फर्जी खाते बिजली के दाम बढ़ाने के लिए दे रही हैं और डीईआरसी उन पर ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है, उस परचर्चा हुई।  इसके अलावा, डीईआरसी के कामकज, पावर परचेज एग्रीमेन्ट, पावर परफोरमेन्स, बिजली कम्पनियों की मनमानी और गलत बेलेंस‘शीट देना, उपभोक्ताओं को सुविधायें नहीं देना, रेट बढ़ाते जाना आदि बातें हुईं।

 गोयल ने साफ तौर से आयोग के सदस्यों से कहा कि यदि वे अपना काम ठीक नहीं कर सकते तो उन्हें अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए।  पूरी बैठक की कार्रवाई को रिकार्ड किया गया और मिनिट्स बनने के बाद श्री गोयल ने कहा कि वे अन्य बातों का खुलासा बाद में करेंगे।  यह बिजली आंदोलन जारी रहेगा।

 गोयल ने कहा कि आयोग के जवाबों से बिल्कुल संतुषट नहीं है और आयोग के सदस्यों को इस्तीफा दे देना चाहए क्यों कि वे अपने पद पर बैठक जनता के साथ धोखा कर रहे हैंं।
 

Copyright @ 2019.