नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अर्चना अरोड़ा ने पालिका परिषद् के तालकटोरा गार्डन में हुई दो दिवसीय द्वितीय अंतर-विभागीय पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया । इस पुष्प प्रदर्शनी एंव प्रतियोगिता का उद्घाटन यहा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीली दीक्षित ने शनिवार को किया था । इस प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने भी भाग लिया । इस पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में तालकटोरा गार्डन को सर्वश्रेष्ठ बडे उद्यान, शांतिपथ को सर्वश्रेष्ठ मध्यम श्रेणी के पार्क, सिंगापुर एम्बेसी पार्क को लघु पार्क के लिए ट्राफी प्रदान की गई । योर्क प्लेस गोल चैराहे को बडे गौल चैराहे के लिए, मैथयू सर्कस गोल चैराहें को मध्यम गौल चैराहे के लिए, चर्च रोड और वीपी हाउस गोल चैराहे को लघु गोल चैराहे के लिए ट्राफी प्रदान की गई । तीस जनवरी मार्ग और पृथ्वीराज मार्ग को सर्वश्रेष्ठ मार्ग रखरखाव के लिए, कमालअतातुर्क मार्ग और शांति पथ को सर्वश्रेष्ठ सड़क-मध्य-पटरी रखरखाव और सर्वश्रेष्ठ विद्यालय उद्यान रखरखाव के लिए नगर पालिका प्राथमिक विद्यालय-ईस्ट किदवई नगर को ट्राफी प्रदान की गई । शिवाजी स्टेडियम को सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम श्रेणी के लिए, सत्य सदन को सर्वश्रेष्ठ अधिकारी आवासीय परिसर और एनडीसीसी फेस-।। को सर्वश्रेष्ठ कार्यालय परिसर पार्क रखरखाव के लिए ट्राफी दी गई । रेसकोर्स रोड परिसर को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया । कुल 30 ट्राफी और 39 कप में से 7 ट्राफी और 12 कप लोदी गार्डन और जोर बाग की प्रदर्शनियों को, 7 ट्राफी और 5 कप सफदरजंग मदरसा नर्सरी और लुटियन बंगलो जोन को दिए गए । नेहरू पार्क, मलचा मार्ग एवं सत्य सदन को 5 ट्राफी और 9 कप, तालकटोरा गार्डन, डीआईजेड एरिया एवं मंडी हाउस को 7 ट्राफी और 6 कप तथा चिलड्रन पार्क, पुराना किला रोड नर्सरी एवं पंडारा रोड को 7 ट्राफी और 3 कप प्रदान किए गए । पालिका परिषद् के उद्यान विभाग द्वारा पुष्प-प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता दूसरी बार आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता को 21 विभिन्न श्रेणीयों में बांटा गया है जैसे विभिन्न प्रकार के उद्यान, गोल चैराहें, गमलों में पौधें, दहलिआ पौधों के गमले, गमलंे में गुलाब, लटकने वाली टोकरिया, पत्तेदार एवं कांटे दार पौधे, बोगनवेलिया, सुगंधित एवं औषधीय पौधे, गमलों में सब्जिया और फल, बोनसाई, ट्रै-उद्यान, पुष्प संरचनाएं, सब्जिया एवं फूलों की सजावट, पूर्व एवं पाश्चात्य शैली की पुष्प सज्जा, पुष्प उद्यानों की भू-दृश्यावली, पर्व-साज-सज्जा, सब्जियों की सज्जा और रंग-बिरंगे उद्यान । इन सभी श्रेणी की प्रतियोगिताओं में एक ट्राफी और प्रत्येक प्रविष्टि के लिए कप प्रस्तावित किया गया है ।
|