राष्ट्रीय (17/03/2013)
मुख्यमंत्री द्वारा NDMC की पुष्प-प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का उद्घाटन
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज प्रातः नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् द्वारा तालकटोरा उद्यान में आयोजित द्वितीय अंतर-विभागीय पुष्प-प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अर्चना अरोड़ा भी उपस्थित थी । पालिका परिषद् के उद्यान विभाग द्वारा पुष्प-प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता दूसरी बार आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता को 21 विभिन्न श्रेणीयों में बांटा गया है जैसे विभिन्न प्रकार के उद्यान, गोल चैराहें, गमलों में पौधें, दहलिआ पौधों के गमले, गमलंे में गुलाब, लटकने वाली टोकरिया, पत्तेदार एवं कांटे दार पौधे, बोगनवेलिया, सुगंधित एवं औषधीय पौधे, गमलों में सब्जिय और फल, बोनसाई, ट्रै-उद्यान, पुष्प संरचनाएं, सब्जिया एवं फूलों की सजावट, पूर्व एवं पाश्चात्य शैली की पुष्प सज्जा, पुष्प उद्यानों की भू-दृश्यावली, पर्व-साज-सज्जा, सब्जियों की सज्जा और रंग-बिरंगे उद्यान । इन सभी श्रेणी की प्रतियोगिताओं में एक ट्राफी और प्रत्येक प्रविष्टि के लिए कप प्रस्तावित किया गया है । इस प्रतियोगिता में केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, दिल्ली नगर निगम एवं दिल्ली विकास प्राधिकरण के उद्यान विभाग भी भाग ले रहे हैं । अर्चना अरोड़ा, अध्यक्ष, पालिका परिषद् की पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के उत्कृष्ट भागीदारों को रविवार को पुरस्कृत करेंगी । |
Copyright @ 2019.