राष्ट्रीय (15/03/2013) 
हिमाचल प्रदेश विधान सभा सत्र के दौरान आज शोर-शराबा और वाक आउट

कृषि एवं बहुद्देश्यीय परियोजना मंत्री  सुजान सिंह पठानिया ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा सत्र के दौरान आज शोर-शराबा और वाक आउट किए जाने की कड़ी भत्र्सना की है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का सदन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए और यह भी समझना चाहिए कि अनावश्यक वाक आउट और बार-बार सदन की कार्यवाही में व्यवधान पैदा करना जन भावनाओं के विरुद्ध है तथा इससे जनकल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर होने वाली चर्चा भी प्रभावित होती है।
उन्होंने कहा कि सदन से वाक आउट किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। विपक्ष को अपनी बात कहने का पर्याप्त समय दिया जा रहा है इसलिए विपक्ष के सदस्यों को चाहिए कि इस समय का सदुपयोग करते हुए लोगांे की समस्याएं उठाएं और उनके समाधान के लिए अपने सुझाव दें।
श्री पठानिया ने कहा कि मीडिया में सुर्खियां बटोरने के मकसद से विपक्ष के सदस्य वाक आउट और शोर-शराबे की रणनीति अपनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे बचना चाहिए क्योंकि यह किसी के हित में नहीं है। उन्होंने विपक्षी सदस्यों से सदन की कार्यवाही में भाग लेने का आह्वान किया है ताकि प्रदेश की जनता के व्यापक हित में सार्थक चर्चा हो सके।

 

Copyright @ 2019.