दिल्ली गैंगरेप के सबसे अहम आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि राम सिंह ने सुबह 5 बजे फांसी लगाई. राम सिंह की सुसाइड की घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट इस मामले की जांच कर रहे हैं, वे तिहाड़ जेल पहुंच चुके हैं. केंद्रीय गृहमंत्रालय ने भी इस मामले की पूरी रिपोर्ट दिल्ली पुलिस से मांगी है. तिहाड़ जेल में गैंगरेप केस के बाकी आरोपियों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. राम सिंह तिहाड़ में जेल नंबर 3 में बंद था. जेल के पीआरओ ने बताया कि उसने जेल में ग्रिल से लटककर जान दे दी. राम सिंह ने फांसी लगाने के लिए अपने ही कपड़ों का इस्तेमाल किया था. सुबह करीब 5 बजे जेल के सिक्योरिटी गार्ड्स ने जब उसे देखा तो फौरन दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले कर गए, जहां उसे मरा हुआ घोषित कर दिया गया. गौर करने वाली बात ये भी है कि आज ही उसकी पेशी दिल्ली के साकेत कोर्ट में होने वाली थी. सूत्रों के मुताबिक जब पेशी के लिए तिहाड़ जेल में बंद आरोपियों को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने की तैयारी हो रही थी उसी वक्त जेल अधिकारियों को पता चला कि दिल्ली गैंगरेप के आरोपी राम सिंह ने जेल नंबर 3 में खुदकुशी कर ली है. गौरतलब है कि तिहाड़ में बंद पांच आरोपियों के खिलाफ देशभर में आक्रोश था. जेल जाने के कुछ दिनों बाद राम सिंह को जेल के अन्य कैदियों ने जमकर पीटा भी था, बाद में पुलिस ने उसे एक अलग सेल में डाल दिया ताकि उसकी जान का खतरा न हो. दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार इलाके में हुई इस वारदात के बाद देश भर में गुस्से की लहर दौड़ गई थी. बस में युवती के साथ उसका दोस्त भी मौजूद था. आरोपियों ने दोनों की बुरी तरह पिटाई की और युवती के साथ दरिंदगी को अंज़ाम दिया. 18 दिसंबर को राम सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया. राम सिंह सबसे पहले पकड़ा गया था. राम सिंह का छोटा भाई मुकेश सिंह भी इस केस में आरोपी है. वो भी तिहाड़ जेल में बंद है.
|