राष्ट्रीय (09/03/2013) 
अर्धागिनी दिवस का आयोजन

मानव कल्याण दर्शन  संस्थान जमशेदपुर झारखण्ड द्वारा हर वर्ष 9 मार्च को आयोजित जीवन साथी के रूप में अर्धागिनी कही जानेवाली पत्नी के दीर्घायु स्वस्थ्य सुखी जीवन की मंगल कामना हेतू पत्नी व्रत धर्म के पालन व संकल्प की  प्रतीक अर्धागिनी दिवस का आयोजन बारीडीह में समाजसेवी  कौशल किशोर चैधरी द्वारा दीप प्रज्वलित करके आयोजित  किया गया । इस अवसर पर भगवान शकर के अद्र्धनारी’वर स्वरूप का चर्चा करते हुए उन्होंने अर्धागिनी दिवस को सृष्टि के सृजन व संचालन में स्त्री पुरूष की समानता एक दूसरे के पूरक परिवार समाज में स्त्री को  पुरूष के समान ही आदर मान सम्मान देने बिना किसी भेदभाव के समभाव रखने के साथ वर्तमान में आदर्श  सुखी परिवार समाज सुखद दामपत्य जीवन के लिए पत्नी व्रत धर्म के पालन  को समय की माग बताया । इस अवसर पर संस्थान के सत्यार्थ प्रकाश  ने उपस्थित दम्पतियों को सुखद दामपत्य जीवन की ’शुभकामनाएं देते हुए अपने जीवन साथी के दीर्घायु स्वस्थ्य सुखी जीवन की ईशवर से मंगल कामना हेतू पत्नी व्रत धर्म के पालन व संकल्प लेने की परम्परा की शुरूआत करने की बात कही कार्यक्रम में उपस्थित दम्पतियों के बीच पत्नी व्रत धर्म के पालन हेतू संकल्प पत्र का वितरण किया गया कार्यक्रम में संस्थान के सभी सक्रिय सदस्य एवं काफी संख्या में महिलाएं  पुरूष उपस्थित थे ।

Copyright @ 2019.