राष्ट्रीय (09/03/2013)
संगठन में बदलाव में जल्दबाजी करना नहीं चाहते राहुल
भ्रष्टाचार और बदनामी को लेकर यूपीए सरकार की बन रही नकारात्मक छवि को थामने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई में जुट गए हैं। राहुल ने कहा है कि कांग्रेस में जबरदस्त प्रतिभा और क्षमता है। उपाध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद राहुल ने अपनी नई भूमिका से खुद को उत्साहित बताया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस संगठन में तत्काल बड़े बदलाव की बात को नकारते हुए संकेत दिए है कि वह अपनी नई टीम बनाने में कोई जल्दबाजी करना नहीं चाहते और विस्तृत बातचीत प्रक्रिया के बाद ही इसे अंजाम देंगे। दरअसल, 2जी स्पेक्ट्रम, कोयला और आदर्श घोटाले के बाद ताजा हेलीकॉप्टर घूस कांड को लेकर सरकार का राजनीतिक ग्राफ नीचे गिरने का खतरा बन गया है। यह तब हो रहा है, जब कांग्रेस में राहुल गांधी का कद बढ़ा है। उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाद औपचारिक तौर पर उपाध्यक्ष की कुर्सी सौंपी गई है। लिहाजा, राहुल अब खुद इस नकारात्मक दौर को खत्म कर कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की कोशिश में जुट गए हैं। बृहस्पतिवार को जब संसद भवन परिसर में पत्रकारों ने राहुल गांधी से संगठन में फेरबदल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, �संगठन में जबरदस्त प्रतिभा है। मैं पार्टी के सभी लोगों से मिल रहा हूं। उनकी बात सुन रहा हूं। मैं उनसे यह पता करना चाहता हूं कि आखिर वे क्या महसूस करते हैं। वह क्या चाहते हैं।� राहुल ने कहा कि वह इस पूरी कवायद से बहुत उत्साहित हैं। हालांकि राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर राहुल ने कोई टिप्पणी नहीं की। |
Copyright @ 2019.