राष्ट्रीय (09/03/2013) 
NDMC की बडें संपत्तिकर बकायादारों के विरुद्ध कार्यवाही
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् ने अपने बड़े सम्पत्तिकर बकायादारों के विरुद्ध कार्यवाही की श्रंखला में आज टीडीआई ग्रुप के नई दिल्ली स्थित कस्तुरबा गांधी मार्ग बंगलों नं. 5,7 और 9 को जब्त कर लिया है । अब इन सम्पत्तियों की बिक्री की भी प्रक्रिया आरम्भ की जा रही है, जिससे कि पालिका परिषद् अपना बकाया सम्पत्तिकर वसूल कर सकें । इन सम्पत्तियों पर लगभग 10 करोड़ रूपयों का सम्पत्तिकर बकाया था, जिनके लिए अनेक बार नोटिस दिए जाने के बाद भी कोई भुगतान नहीं किया गया ।
 अभी हाल ही में पालिका परिषद् ने यह निर्णय लिया था कि वह सम्पत्तिकर बकायादारों को पांच प्रतिशत की छूट देगी । लेकिन टीडीआई ग्रुप ने इस छूट के प्रति भी कोई प्रतिक्रिया नहीं की और बकाया भुगतान नहीं किया । इसके पश्चात् ही पालिका परिषद् ने अपना बकाया संपत्ति कर वसूल करने के लिए यह कार्यवाही की है ।  
 
Copyright @ 2019.