जनकपुरी इलाके में कल रात क्राइम ब्रांच,पुलिस टीम पर जिस बदमाश पुष्कर उर्फ अरविंद ने फायरिंग की, वह वसूली करने वाला क्रिमिनल बताया जा रहा है। क्राइम ब्रांच के अडिशनल सीपी रवींद्र सिंह यादव ने जनकपुरी थाने में बताया कि उस पर पहले से कई मामले हैं। अभी आठ मामलों का पता चला है। यह वेस्ट और साउथ-वेस्ट दिल्ली में वसूली करता है और बुकी भी है। उत्तम नगर का रहने वाला पुष्कर काफी दिनों से इस इलाके में सट्टे वालों, बुकीज़ और मटके वालों से वसूली कर रहा था। अडिशनल सीपी रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच की इंस्पेक्टर आरती शर्मा की टीम को गुप्त सूचना मिली की ये बदमाश जनकपुरी इलाके में है तो वो अपनी पुलिस टीम को लेकर जनकपुरी के नंगली जालिब में पहुंच गईं। हेड कॉन्स्टेबल अपनी निजी सेंट्रो कार में कुछ साथियों के साथ थे, जबकि एक टीम पुलिस जिप्सी में थी। पुष्पेंद्र काली रंग की सेंट्रो कार में था। जैसे ही पुलिस टीम ने उसे दोनों तरफ से घेरा, उसने खुद को गाड़ी में बंद कर लिया। बतौर इंस्पेक्टर आरती शर्मा, उसके बाद पुलिस टीम ने पहले दरवाजा खोलकर उसे निकलने की कोशिश की, लेकिन जब उसमें कामयाब नहीं हुई तो आगे का शीशा तोड़कर बदमाश को बाहर खींचने की कोशिश की। उसी दौरान उसने पॉइंट थ्री टू हथियार से फायर कर दिया। गोली श्याम लाल को लगी। हालांकि उसने दूसरा फायर भी किया, लेकिन पुलिस टीम ने बचते हुए उसे दबोच लिया। पुलिस ने हथियार के अलावा पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जिस गाड़ी में वह था, वह रानी बाग इलाके में रहने वाले उसके किसी दोस्त की बताई जा रही है। हेड कॉन्स्टेबल श्याम लाल को गोली हाथ में लगी, लेकिन खून ज्यादा बहने के कारण उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। श्याम लाल को पहले दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां से गंगा राम हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। अडिशनल सीपी ने बताया कि श्याम लाल के जिस हाथ में गोली लगी है, वह सुन्न हो गया है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है |