राष्ट्रीय (07/03/2013) 
रिटेल व्यापार में ऍफ़ डी आई के खिलाफ आज दिल्ली में हुई खुदरा स्वराज्य बचाओ रैली
रिटेल व्यापार में ऍफ़डीआई के खिलाफ आज नई दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई खुदरा स्वराज्य बचाओ रैली में भाजपा एवं कम्युनिस्ट पार्टी तथा जनता दल के शीर्ष नेताओं एवं रिटेल व्यापार से जुड़े सभी वर्गों ने एक जुट होकर देश भर में इस मुद्दे पर जनव्यापी संघर्ष का एलान करने की घोषणा की ! रैली का आयोजन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं खुदरा ऍफ़ डी आई विरोधी राष्ट्रीय मोर्चा ने किया जिसमें देश के विभिन्न प्रान्तों के हजारों लोगों ने भाग लिया! रैली को संबोधित करते हुए कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की देश के रिटेल व्यापार की जमीनी हकीक़त को नज़रंदाज़ करते हुए जिस प्रकार से सरकार ने रिटेल व्यापार में ऍफ़ डी आई की अधिसूचना जारी की है वो देश की अर्थव्यवस्था और रिटेल व्यापार के हित में बिलकुल भी नहीं है ! बजाय विदेशी कम्पनियों को बुलाने के सरकार वर्तमान रिटेल व्यापार को उच्च तकनिकी एवं आधुनिक बनाने हेतु एक राष्ट्रीय व्यापार नीति बनाये और रिटेल व्यापार को बेहतर तरीके से संचालित करने हेतु एक रिटेल रेगुलेटरी अथॉरिटी बनाये वहीँ वर्तमान रिटेल व्यापार की कमियों और दुर्बलता को चिन्हित करने एवं उसके लिए सरकार को सुझाव देने हेतु एक राष्ट्रीय कमीशन बनाया जाए जिसमें व्यापरियों का भी प्रतिनिधितव हो !
 
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भर्तिया ने केंद्र सरकार से मांग की की केंद्र एवं राज्यों में पृथक रूप से आंतरिक व्यापार मंत्रालय गठित किया जाए वहीँ दूसरी और देश में बढती महंगाई पर लगाम लगाने हेतु या तो वायदा कारोबार को पूरी तरह समाप्त किया जाए अथवा वायदा कारोबार में डिलीवरी को अनिवार्य किया जाए !
 
रिटेल व्यापार  में ऍफ़डीआई के मुद्दे को आगे ले जाने हेतु भविष्य की रणनीति तय करने हेतु कल दिल्ली में कैट की कोर कमिटी की बैठक होगी !  भर्तिया एवं श्री खंडेलवाल ने कहा की आज 7 मार्च से इस राष्ट्रव्यापी आन्दोलन के दूसरा चरण प्रारंभ हो रहा है जिसमे 1  अप्रैल से 30  जून तक देश के सभी जिलों में संपर्क यात्राओं द्वारा जन- जागरण अभियान चलाया जाएगा तथा सभी प्रदेशों में राज्य स्तरीय सम्मलेन आयोजित किये जायेंगे ! इस विषय में व्यापक रण नीति कल की बैठक में तय होगी !
 
रैली में "रिटेल ऍफ़ डी आई को भगाओ-अपने वतन को बचाओ" को आन्दोलन का शीर्ष नारा बनाते हुए रैली में आये देश के विभिन्न प्रान्तों के व्यापारियों ने अपनी अपनी राज्य की वेशभूषा में रैली में एक उत्सव का माहौल बनाया! जगह जगह ढोल, नफीरी, और ताशों के साथ लोगों का काफिला रैली में उत्साह के साथ भाग ले रहा था !
Copyright @ 2019.