राष्ट्रीय (05/03/2013) 
7 मार्च को दिल्ली में रहेगा व्यापार बंद

देश के व्यापारिक समुदाय के शीर्षस्थ संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं खुदरा व्यापार में लगे अन्य वर्गों के संयुक्त मोर्चे खुदरा ऍफ़डीआई विरोधी राष्ट्रीय मोर्चा द्वारा 7 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली खुदरा स्वराज्य बचाओ रैली के समर्थन में कैट एवं अन्य व्यापारिक संगठनों ने 7 मार्च को दिल्ली व्यापार बंद रखने की घोषणा की है ! कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल और दिल्ली प्रदेश महामंत्री श्री नरेन्द्र मदान ने यह घोषणा करते हुए कहा की देश में व्यापारियों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है, सरकार पूरी तरह बड़े कॉर्पोरेट घरानों और विदेशी कम्पनियों के दबाव में है और उन्ही की सुविधा अनुसार क़ानून बनाकर व्यापारियों पर लादे जा रहे हैं ! अर्थव्यवस्था की हालत दयनीय हो चली है लेकिन सरकार घरेलु संसाधनों का उपयोग करने की बजे पश्चिम में बुरी तरह असफल हुए व्यापारिक मॉडल को भारत में लागू करने के लिए एडी से चोटी तक का जोर लगा रही है जिसका प्रतिरोध करने के लिए देश भर के व्यापारी और अन्य वर्गों के लोग बड़ी संख्या में दिल्ली रैली में शामिल होकर सरकार को चेतावनी देंगे !

  कैट ने दिल्ली के सभी व्यापारिक संगठनों से दिल्ली व्यापार बंद में शामिल होने की अपील करते हुए कहा की जिस प्रकार से व्यापारियों पर आये दिन नए नए कानून लादे जा रहे हैं जिनमें प्रमुख रूप से वैट, मनी लौन्ड़ेरिंग एक्ट, फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट, दिल्ली किराया कानून, व्यापारियों पर लगने वाले कन्वर्शन एवं पार्किंग चार्जेज सहित अनेक मुद्दों के विरोध हेतु दिल्ली के व्यापारिक संगठन व्यापार बंद रख कर 7 मार्च को रामलीला मैदान में रैली में शामिल हो !

 रैली के लिए विशाल पंडाल बनाने और अन्य व्यवस्थाओं की शुरुआत करते हुए रैली स्थल रामलीला मैदान पर आज विद्वान पंडितों ने वैदिक रीति के साथ भूमि पूजन किया ! इस मौके पर कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल, कैट दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष  नरेन्द्र मदान, राष्ट्रीय संगठन मंत्री  सतीश गर्ग,राष्ट्रीय मंत्री  रमेश खन्ना, दिल्ली प्रदेश महामंत्री  विजय पाल, कैट मुख्यालय संयोजक  आदर्श गुप्ता, वरिष्ठ किसान नेता और भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री  नरेश सिरोही, आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन  रोशन लाल गोरखपुरिया, कार्यकारी अध्यक्ष  प्रदीप सिंघल, नेशनल हाकर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री  शक्तिमान घोष सहित बड़ी संख्या में दिल्ली के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के वरिष्ठ नेता मौजूद थे ! इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष  योगेन्द्र चंदोलिया भी उपस्थित थे !

 कैट के राष्ट्रीय महामंत्री  प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की जहाँ रैली में रिटेल सेक्टर के सभी प्रमुख वर्गों के नेता भाग ले रहे हैं वहीँ दूसरी ओर देश के प्रमुख राजनैतिक दलों के शीर्ष नेता भी रैली में शामिल होंगे ! भाजपा अध्यक्ष  राजनाथ सिंह, लोकसभा में विपक्ष की नेता  सुषमा स्वराज, राज्य सभा में विपक्ष के नेता  अरुण जेटली, संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष डॉ.मुरली मनोहर जोशी, एनडीए संयोजक श्री शरद यादव, वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता  ए.बी.बर्धन, बासुदेव आचार्य,  गुरुदास दास गुप्ता, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  सुदीप बंदोपाध्याय, शिव सेना सांसद  संजय रोउत, बीजू जनता दल के नेता अर्जुन चरण सेठी, राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता  रघुवंश प्रसाद सिंह, भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष  विजय गोयल सहित अन्य विभिन्न दलों के नेता भी रैली में शामिल होंगे! कैट ने रैली में भाग लेने के लिए कांग्रेस एवं यूपीए के घटक दलों सहित सभी प्रमुख राजनैतिक दलों को न्योता भेजा है !

 रैली स्थल रामलीला मैदान में राजनेताओं के लिए एक अलग मंच बनाया जा रहा है वहीँ दूसरी ओर एक पृथक रूप से एक अलग मंच पर रिटेल व्यापार से जुड़े सभी वर्गों के नेता तथा देश के विभिन्न राज्यों के व्यापारी नेता बैठेंगे ! अर्थशास्त्रियों, रिटेल विशेषज्ञों,कॉलम लिखने वाले लोग तथा अन्य विशिष्ट लोगों के लिए एक "विशेष दीर्घा" बनेगी ! रैली में भाग लेने वाली महिलाओं के बैठने के लिए एक महिला पंडाल भी बनाया जा रहा है ! मीडिया की सुविधा के लिए एक विशेष मीडिया दीर्घा की व्यवस्था होगी ! रैली को सही रूप से संचालित करने के लिए एक कण्ट्रोल रूम भी बनाया जायेगा जहाँ से आधुनिक सचार माध्यमों से रैली संचालित की जाएगी !

Copyright @ 2019.