राष्ट्रीय (05/03/2013)
जिले में पहली बार महिला एसएसपी की नियुक्ति
मुजफ्फरनगर। जिले के इतिहास में पहली बार महिला एसएसपी की तैनाती प्रदेश शासन द्वारा की गई है। वर्तमान में जौनपुर में एसएसपी के पद पर तैनात मंजिल सैनी को जनपद का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। मंजिल सैनी जिले की पहली महिला एसएसपी होंगी। जनपद के एसएसपी नितिन तिवारी का मात्र 18 दिनों में तबादला कर दिया गया है। उन्हें गाजियाबाद का एसएसपी बनाया गया है। जिले में कप्तान के रूप में नितिन तिवारी के स्थान पर जौनपुर से मंजिल सैनी को भेजा गया है। 9 सितम्बर 1975 को दिल्ली में जन्मी 2005 कैडर की आईपीएस मंजिल सैनी की शिक्षा दिल्ली के सेंट स्टीफन कालेज से हुई। मास्टर आफ इंटरनेशनल बिजनेस की उपाधि के बाद उन्होंने 22 अगस्त 2005 में भारतीय पुलिस सेवा में अधिकारी के रूप में नियुक्ति पाई। वर्तमान में मंजिल सैनी जौनपुर में एसएसपी के रूप में कार्यरत थी। |
Copyright @ 2019.