राष्ट्रीय (05/03/2013)
विद्युत मीटर घरों के बाहर लगाने पर विरोध जारी
मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ को ज्ञापन प्रेषित करते हुए मांग की है कि विभाग के आदेशों के अनुसार विद्युत के मीटरों को मकान दुकानों से बाहर स्थापित कराने का जो आदेश जानकारी में आ रहा है उसका विरोध करते हंै परंतु हम भी चोरी रोकने के पक्ष में है इस प्रकार के आदेश उपभोक्ताओं के उत्पीड़न भरे होंगे। यदि मकान दुकानों के बाहर लगे मीटरों के साथ किसी भी अन्य व्यक्तियों द्वारा कोई दुर्घटनावश सील तोड़ने उसको क्षति पहुंचाने जैसी घटनाओं से इन्कार नहीं किया जा सकता। मकानों दुकानों के बाहर विद्युत के मीटर लगाये गये तो उसके लिए उपभोक्ताओं किसी भी स्तर पर जिम्मेदार नहीं होगा। इसके लिए विभाग की अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी। यदि ऐसा नहीं हुआ तो व्यापार मंडल का विरोध जारी रहेगा। इस प्रकार के आदेश उपभोक्ताओं का उत्पीडन वाले हैं उस पर प्रतिबंध लगाया जाये। माह अप्रैल व मार्च छात्रों की पढ़ाई का समय है। ऐसे समय में रात्रि कालीन विद्युत कटौती समाप्त होनी चाहिए। इस दौरान अशोक बाटला, राजकुमार कालरा, अनिल विक्की, विष्णु अनेजा, डा. धर्मेन्द्र कुमार, दीपक वर्मा, गोपाल मित्तल, दीपक नांरग, रविंद्र कुमार, प्रवीण कुच्छल, हरिकिशन गुलाटी, रिपिन जैन, अतुल गर्ग आदि मौजूद रहे। वहीं समाजसेवी अनिल वर्मा ने विद्युत विभाग द्वारा घरों के बाहर लगाये जा रहे मीटरों का विरोध किया। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा घरों के बाहर जो मीटर लगाये जा रहे है उनकी यदि सील या कोई उनके साथ तोड़फोड़ कर दे तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने इस प्रकार विद्युत मीटर घरों के बाहर लगाने का विरोध किया। साथ ही नगर में हो रही अघोषित विद्युत कटौती पर भी रोष जताया। |
Copyright @ 2019.