राष्ट्रीय (05/03/2013)
कमला नेहरू वाटिका से पालिका का सामान हटवाने की मांग
मुुजफ्फरनगर। वाकिंग क्लब के सदस्यों ने डीएम सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि वाकिंग क्लब के सदस्य पिछले कई वर्षों से कम्पनी बाग कमला नेहरू वाटिका में सुबह शाम घूमते हैं। पिछले कुछ महीनों से नगरपालिका प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीनें, छोटे हाथी आदि कम्पनी बाग के मुख्य गेट नम्बर दो पर खडे+ करवा दिये हैं जो सुबह शाम स्टार्ट होकर आते व जाते हुए धुआ पफैलाकर प्रदूषण करते है और कूडे की गाडियों से बदबू आती है। जहां हम सभी लोग कम्पनी बाग में घूमकर स्वास्थ्य लाभ लेते थे वहां अब हमें गंदा धुआं और बदबू लेते हुए घूमना पड़ता है जो स्वास्थ्य के लिए अति हानिकारक है। उपरोक्त समस्याओं को लेकर एक सप्ताह पूर्व भी मिला गया था लेकिन फिर भी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को इन कूडे+ की गाडियों को हटाने के लिए कहा गया था तथा उन्हंे इन कूडे की गाडि़यों को नुमाइश मैदान में खडी करने के लिए आदेशित किया था लेकिन उसके बाद में उन्होंने स्थानीय रूप से अतिक्रमण करते हुए गेट नम्बर दो के सामने दीवार व पिलर बनाकर उसमे चैन डालकर गेट नम्बर दो को पूरी तरह से बंद करा दिया है। जिससे आने जाने वालांे के लिए यह गेट बंद हो गया है। जन समस्याओं को ध्यान में रखे हुए पूरे जिले से अतिक्रमण हटवा रहे हंै जो कि एक सराहनीय कार्य है तो नगरपालिका परिषद द्वारा किये गये जबरदस्ती अतिक्रमण को कम्पनी बाग से हटाकर नुमायश ग्रांउड या अन्य जगह कूडे की गाडियां खडी करने का प्रबंध करवायी जाये। इस दौरान सतनाम सिंह हंसपाल, नवनीत कुच्छल एडवोकेट, विपिन रस्तौगी, डा. हृदेश कुमार, विनय मलिक, मौ. इकबाल एडवोकेट, लोकेश शर्मा, ब्रजभूषण शर्मा, मौ. शमशुद्दीन, सतीश चंद जैन, मुफ्ती जुल्फिकार, पंडित विष्णु शर्मा, डा. अजय पंवार, विनय सिंह काका, जितेंद्र चैधरी, प्रवीण कुमार बीनू, दिनेश जैन, ललित शर्मा, जीशान अहमद, बिट्टू आदि मौजूद रहे। |
Copyright @ 2019.