राष्ट्रीय (05/03/2013) 
पुलिस का हुआ घेराव
मुजफ्फरनगर। मीनाक्षी चैक पर सड़क के किनारे खडे रेहड़ी ठेले वालों को वहां से खदेड़ना सिविल लाईन पुलिस को उस समय मंहगा पड़ गया। घटना से गुस्साए दुकानदारों ने पुलिस का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहंुचे सिटी मजिस्टेªट व सीओ सिटी ने किसी प्रकार मामला शांत कराया।
थाना सिविल लाईन प्रभारी कमल यादव पुलिस बल के साथ मीनाक्षी चैराहा पहुंचे। जहां उन्होने मीनाक्षी चैराहे के समीप फल, सब्जी व ताहरी की ठेली खड़ी करने वाले माटू, राशिद कुरैशी, अजहर राही, हाजी गुलजार आदि को अपनी ठेलियां वहां से हटाने के लिए कहा क्योंकि सड़क के किनारे खड़ी इन ठेलियों के कारण अतिक्रमण की स्थिति बन जाती है तथा उधर से गुजरने वाले वाहनांे का निकलना मुश्किल हो जाता है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षुब्ध उक्त दुकानदारांे ने एकत्रित होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया तथा जमकर नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पर और भी कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। मामला बढ़ता देख सिटी मजिस्टेªट इन्द्रमणि त्रिपाठी, सीओ सिटी संजीव वाजपेयी, समाजसेवी दिलशाद पहलवान व अन्य गणमान्य लोग वहां पहंुच गए। जिन्होंने गुस्साए लोगांे को किसी प्रकार समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
Copyright @ 2019.