राष्ट्रीय (05/03/2013) 
व्यापारियों ने दिया एसएसपी को ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से जुड़े व्यापारियों ने एसएसपी को 19 सूत्रीय ज्ञापन देकर नगर की विभिन्न समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्याओं का जल्द निवारण कराने की मांग की।
ज्ञापन में नगर के प्रमुख क्षेत्रों नई मंडी, गांधी कालोनी, जानसठ रोड से जुड़ी हुई कालोनियों, नुमाईश कैम्प, आर्यपुरी, साकेत आदि में रात व दिन पुलिस गश्त में बढोत्तरी की मांग की गई है। दिन में बैंकों के आसपास भी गश्त की व्यवस्था की जाये। नई मंडी चैड़ी गली, भोपा रोड तिराहे, जानसठ अड्डा, महावीर चैक, बाला जी मंदिर, हनुमान चैक, सदर बाजार मोड़ पर पुलिस को अस्थाई रूप से नियुक्त किया जाता है यदि यहां पर स्थायी पुलिस चैकी का निर्माण हो जाये तो जनता किसी समस्या के लिए जल्द पुलिस से संपर्क साध सकती है। पुलिस चैकियों पर सामान्य शिकायत रजिस्टर भी होना चाहिए जिससे क्षेत्र की किसी समस्या को सामान्य व्यक्ति लिखकर आला अधिकारियों को अवगत करा सके। जिस थाने में कोई बड़ी घटना हो उसकी जवाबदेही थाने के इंचार्ज की हो। व्यापारी रात्रि में जब अपनी दुकानें बंद करता है तो उस समय उस पर धन इत्यादि होता है ऐसे में सुरक्षा स्वयं उस समय पुलिस गश्त व्यापक होनी चाहिए। महावीर चैक स्थित नवीन पुल से उतरते ही दुर्घटना की स्थिति नियमित बनी रहती है जिसका निदान उपस्थित टैªफिक पुलिस नहीं कर पाती ऐसे में पुल के प्रारम्भ में प्लास्टिक के रोड डिवाईडर दुर्घटना रोकने में सहायत सिद्ध होंगे आदि समस्याओं के अलावा भी अनेक समस्याओं से व्यापारियों ने एसएसपी को अवगत कराया। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार नरूला, बाबूराम मलिक, सुनील तायल, अशोक कंसल, श्याम सिंह सैनी, संजय मित्तल, अजय सिंघल, राकेश गर्ग, राकेश गर्ग, पवन सिंघल, सचिन बांगा, कमल किशोर राणा, शाश्वत अरोरा, अवध बिहारी मित्तल, सुलक्खन सिंह, अतुल सैनी, अरूण शुक्ला, नवीन कश्यप, विशाल वर्मा, संदीप मित्तल, तरूण गुप्ता, रविंद्र कुमार, दीपक अग्रवाल, देवेंद्र अरोरा, विजेंद्र धीमान, सलीम हैदर जैदी, शिवराज त्यागी, अमित गर्ग, नरेश कुमार कश्यप, पंकज ग्रोवर, लोकेश जैन, रमेश खुराना, संजय सैनी, प्रदीप गोयल, प्रमोद जैन आदि सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल रहे।
Copyright @ 2019.