राष्ट्रीय (04/03/2013)
स्कूल शिक्षा बोर्ड के गोपनीय खण्ड का शिलान्यास
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के परिसर में गोपनीय खण्ड की आधाशिला रखी। 412.18 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस चार मंजिला भवन में छह गोपनीय शाखाओं के साथ-साथ डाकघर, बैंक एवं पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल, शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा, मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती, विधायक अजय महाजन, हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया, मण्डलायुक्त एवं हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बी.आर. वर्मा, कांगड़ा के उपायुक्त सी. पालरासू, पुलिस अधीक्षक बलबीर ठाकुर, स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव रखिल काहलो, धर्मशाला खण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश धीमान, अन्य कांग्रेस नेता तथा वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे |
Copyright @ 2019.