राष्ट्रीय (03/03/2013)
विद्युत कटौती से छात्र छात्राओं में रोष
मुजफ्फरनगर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सेकेंडरी एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाएं शनिवार को आरम्भ हुई हैं जो 17 अप्रैल तक चलेगी। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाआं के दूसरे दिन नगर के विभिन्न पब्लिक स्कूलों में हजारों छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। सुरक्षा की दृष्टि से सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मी तैनात किये गये है। परीक्षा के दौरान बिजली की भारी कटौती से छात्र छात्राएं परेशान हैं। परीक्षार्थियों को ऐसी स्थिति में तैयारी करने में दिक्कत हो रही है। मार्च माह में मेरठ विश्वविद्यालय एवं आगामी बारह मार्च से उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं भी आरम्भ होने वाली है ऐसे में इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हजारों छात्र छात्राएं भी भारी विद्युत कटौती के कारण चिंताग्रस्त है। |
Copyright @ 2019.