राष्ट्रीय (03/03/2013)
गोलीबारी में पांच गंभीर घायल
मुजफ्फरनगर। मामूली विवाद मंे चली गोलियों से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव बसधाड़ा निवासी फरागत व सदाकत पुत्रगण कदीर का मौजूदा प्रधान दिलशाद से चुनावी रंजिश के चलते विवाद चला आ रहा है। जिसके चलते पूर्व मंे भी दोनांे पक्षांे के बीच मारपीट व झगड़ा हो चुका है। बताया जाता है कि फरागत व सदाकत दूध की डेयरी का काम करते हैं। गत रात्रि प्रधान दिलशाद का भतीजा फरमान व उसके कुछ साथी बुलेरो कार मंे सवार होकर कहीं से आ रहे थे। जब ये लोग फरागत की डेरी के समीप पहंुचे तो वहां पर पहले से ही खड़ी दूध की गाड़ी को लेकर दोनांे पक्षांे के बीच गाली गलौच व मारपीट शुरू हो गई। जिस कारण अनेक ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। मामले की सूचना पर मौके पर पहंुची पुलिस ने उस समय तो बीच बचाव कराकर मामला शांत करा दिया लेकिन शनिवार सुबह उक्त विवाद दोबारा उठ खड़ा हुआ। आरोप है कि मौजूदा प्रधान दिलशाद ने अपने साथी फज्जा उर्फ काला पुत्र लियाकत, अब्दुल पुत्र रहमान व सादिक आदि के साथ फरागत की डेरी पर धावा बोल दिया। गाली गलौच के बाद हुए झगड़े में दिलशाद पक्ष ने जान से मारने की नीयत से गोलियां चला दी। गोलीबारी मंे सदाकत व उसका भाई फरागत व इन्सार पुत्र इब्राहिम, सलमान सहित चार लोग घायल हो गए। दो पक्षांे के बीच हुए झगडे तथा गोलियों की आवाज से ग्रामीणांे मंे दहशत फैल गई और दर्जनों लोग मौके पर एकत्र हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बुढ़ाना शैलेन्द्र लाल व इंस्पैक्टर बुढ़ाना शोएब खान तथा एसओ शाहपुर पीके चैधरी पुलिस बल सहित मौके पर पहंुचे। पुलिस ने पांचों घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। |
Copyright @ 2019.