दिल्ली पुलिस की साउथ-ईस्ट पुलिस ने गोविंदपुरी में डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पैसे के लालच में पड़कर अपने ही बहन-बहनोई की हत्या कर दी थी। फिलहाल साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल टीम अब बाकि के ठगों की तलाश कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरी नगर में नेपाली दंपति राजकुमार और पवित्रा रहती थी। दंपति के साथ 24 वर्षीय सुमन भी पिछले छह महीने से साथ रह रहा था, जो कि पवित्रा का मुंह बोला भाई है। नेपाल जाने की तैयारी में जुटे रामबहादुर और उसकी वाइफ ने घर ले जाने को तकरीबन 80 हजार रुपये रकम इकठ्ठा की थी। जिसकी भनक सुमन को लग गई। सुमन के मोबाइल पर लगभग एक महीने पहले एक मेसेज आया जिसमें लिखा था, कि आपकी 5 लाख पांड की लॉटरी निकली है। करोड़पति बनने के लालच में वह मेसेज भेजने वाले के झांसे में फंस गया। ठगों ने उससे 80 हजार रुपये देने के बाद करोड़पति बनाने का वादा किया था। ठगों के झांसे में पड़कर सुमन ने 15 तारीख को रात दंपति की रस्सी से गला घोंट हत्या कर दी थी। |