दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पूरे उत्तर भारत में सट्टा किंग के नाम से कख्यात हाजी उस्मान के बेटे और दामाद के साथ साथ 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से सवा चार लाख रूपये कैश, व अन्य सामान भी बरामद किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अनुसार सूचना मिली कि कूचा कलां दरियागंज इलाके में एक बारात घर में बड़े स्तर पर सट्टा चल रहा है। पुलिस ने टीम का गठन कर देर रात सट्टा किंग हाजी उस्मान के बेटे सुलेमान, दामाद मुमताज और सट्टा लगाने वाले करीब दस लोगों समेत करीब 21 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ये लोग पर्ची पर सट्टा लगवाते थे और पर्ची निकलने वाले को लगाये गये पैसे का 80 गुना देने का दावा करते थे। हालांकि मौके से हाजी उस्मान फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मौके से सवा चार लाख रूपये बरामद किये हैं। इनमें 8 हजार रूपये के सिक्के भी बरामद किये गये हैं। फिलहाल पुलिस जाच कर रही है की इनके और साथी कहा कहा इस धंधे को अंजाम दे रहे है ....... |