राष्ट्रीय (28/02/2013)
व्यापारियों के लिए बजट निराशाजनक
वितमंत्री पी. चिदम्बरम द्वारा आज लोकसभा में वर्ष 2013-2014 के बजट भाषण व्यापारियों द्वारा निराशाजनक बताया गया है । दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बवेजा ने कहा कि आम आदमी सरकार द्वारा आम आदमी के लिए कोई राहत प्रदान करने की पहल नहीं की गयी है । बजट में अर्थ व्यवस्था में चुनौतियों की बात करने वाले चुनौतियों से निपटने के कारगर उपाय बजट में बिल्कुल भी शामिल नहीं किए गए । देवराज बवेजा ने बताया कि जिस तरह से राजकोषीय घाटा, मुद्रासफीति आदि की चुनौतियो के बीच इनके आकड़ो की उठा-पटक की गयी है इससे भविषय में देश में और अधिक आर्थिक संकट बढेगा । बवेजा जी ने यह भी बताया कि इस बजट से करीब 20 हजार करोड रूपए का अतिरिक्त कर भार व्यापारियों पर पड़ेगा जिसमें प्रत्यक्ष कर करीब 15000 करोड़ रूपए और अप्रत्यक्ष कर लगभग 5000 करोड रूप्ए का अतिरिक्त बोझ रहेगा जिसका सीधा प्रभाव मंहगाई को ओर बढावा देगा । उन्होने बताया कि चुनावों की दृष्टि से जो लोक लुभावन वादे किए गए है क्यों कि सरकार को शायद यह लगता है जनता केवल वादे देखेगी उन पर क्रियान्वयन किया गया है अथवा नहीं । |
Copyright @ 2019.