राष्ट्रीय (27/02/2013) 
बेहद खौफनाक खुलासा : सम्पूर्णा संस्थापक अध्यक्षा शोभा विजेन्द्र

आज दिनांक 26 फरवरी 2013 को शाम 4 .30 बजे रोहितराज ने अलीपुर बालगृह एवं आफटर केयर होम की सनसनीखेज हकीकत ब्यान की। इस युवा की उम्र आज 18 वर्ष  2 दिन है । यह युवा अलीपुर के आफटर केयर चाइल्ड होम में सन् 2010 रह रहा है। सम्पूर्णा संस्थापक अध्यक्षा डा शोभा विजेन्द्र जी के समक्ष इस युवा ने चाइल्ड होम मे अपने साथ हुए बुरे व्यवहार का खुलासा किया। उसने बताया कि वहां जो भी सरकार द्वारा सुविधाएं प्रदान की जाती हैं वह सब वहां का स्टाफ ले जाता है।वहां पर हो रहे घोटालों की जानकारी दी। उसे 15 वर्ष  की उम्र में ही 18 वर्ष  वाले आफटर केयर चाइल्ड होम में रखा गया और उसे अपने स्कूल की फीस के लिए बाल मजदूरी करनी पड़ी। फीस न भरने की वजह से उसे एक बार स्यूसाइड करने की कोशिश  भी करनी पड़ी और उसके स्यूसाइड नोट को भी फाड़ दिया गया। उसने बताया कि वहां बच्चों के साथ बाल श्रम, बाल शोषण व बाल अपराध किया जाता है।
रोहित ने बताया कि वह सभी सरकारी ऐजेंसियों मे इस बात की शिकायत कर चुका है लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई नही हुई इसीलिए वह एक गैरसरकारी संस्था के पास सहायता के लिए आया है।
डा शोभा विजेन्द्र ने प्रेस कान्फ्रैन्स में कहा कि इस बच्चे की उम्र आज 18 वर्ष  2 दिन का है और 3 वर्ष  पहले ही इसे आफटर चाइल्ड केयर होम मे भेजना बिल्कुल गल्त है। जे0 जे0 एक्ट के तहत 18 वर्ष  तक चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी की ही सारी ड्यूटी हैं और बच्चा उन्ही के संरक्षण में रहना चाहिए। यह चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी की बहुत बड़ी लापरवाही है और जे जे एक्ट का खुला उलंघन है। उन्होने इस केस की सी बी आई जांच की मांग की और कहा कि रा”ट्रीय और अन्तर्रा”ट्रीय स्तर पर इस मुद्देको लेकर सम्पूर्णा आवाज उठाएगी और रोहितराज को न्याय दिलाएगी।


 

Copyright @ 2019.