राष्ट्रीय (26/02/2013)
धूमधाम से मनी रविदास जयंती
मुजफ्फरनगर। संत शिरोमणि गुरू रविदास की 636 वीं जयंती जनपद में ध्ूामधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान नगर के अनेक स्थानांे पर आयोजित कार्यक्रमों के अलावा विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में सुन्दर सुन्दर झाकियां मौजूद रही। रामलीला टिल्ला से शुरू हुई विशाल शोभायात्रा मंे बसपा सांसद कादिर राणा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि संत शिरोमणी गुरू रविदास जी की 636 वीं जयंती जनपद भर मंे उत्साह के साथ मनाई गई। जिसके चलते स्थानीय रामलीला टिल्ला पर आयोजित कार्यक्रम मे बसपा सांसद कादिर राणा मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर सांसद कादिर राणा ने कहा कि भारत मे विभिन्न धर्मांे व सम्प्रदायों के अनुयायी निवास करते हैं तथा भारत भूमि पर समय-समय पर अनेक विद्वानों व महर्षियों, साधु सन्यासियांे ने जन्म लिया है। जिनमंे से एक प्रमुख संत के रूप मे संत शिरोमणि रविदास हैं। जिन्होंने संसार को भक्ति व वैराग्य का मार्ग बताया। इस दौरान रविदास जयंति समारोह के पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर रूड़की रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भी रविदास जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व पालिकाध्यक्ष कपिलदेव अग्रवाल, विजय शुक्ला,शरद कपूर आदि अनेक भाजपाई मौजूद रहे। इसी क्रम में रविदास महासभा रविदासपुरी के अध्यक्ष मुनीश कुमार व पत्रकार विजय कैमरिक ने बताया कि मौहल्ला रैदासपुरी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पुरकाजी क्षेत्र से बसपा विधायक अनिल कुमार मौजूद रहे। इस दौरान संस्था के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। नगर के अन्य मौहल्लों बारादरी, खादरवाला, दक्षिणी कृष्णापुरी, उत्तरी सिविल लाईन आदि अनेक स्थानांे पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान समाज के अनेेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कांगे्रस सेवा की बैठक में मिठाईयां वितरित कर संत रविदास जयंती के पर्व की खुशी मनाई गई। गांधी कालोनी स्थित वासुदेव चावला के आवास पर जिला कांग्रेस सेवादल की बैठक का आयोजन किया गया। संगठन मंत्री रवि कुमार के संचालन में आयोजित बैठक में संत रविदास की जयंती का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मिठाईयां का वितरण कर आम जनमानस से संत रविदास के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। बैठक में मुकेश चैहान, अमित चावला, मौ. अफजाल, रमेश चावला, दीपक, भगवान दास, हरीश, इंद्रराज, मौ. नईम, हरीश तनेजा, हरिकिशन, वासुदेव चावला, फिरोज खान आदि मौजूद रहे। |
Copyright @ 2019.