राष्ट्रीय (24/02/2013) 
शीला दीक्षित का जले पर नमक छिड़कने जैसा बयान है-विजय गोयल

आज बिजली उपयोग करने को मना किया है कल पानी पीने को मना करेंगी ः जले पर नमक छिड़कने जैसा बयान है-महंगी बिजली को लेकर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बयान पर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के अध्यक्ष  विजय गोयल ने हैरानी जताई और कड़े ‘शब्दों में भत्र्सना की है।  गरीबों और मध्यम वर्गीय लोगों का साथ न देकर बिजली कम्पनियों की मनमानी का साथ दे कर उनका उपहास उड़ा रही हैं।  आसमान छूते बिजली के बिलों पर जो उन्होंने बयान दिया है कि आपका बिजली का बिल आपकी आमदनी से बाहर है तो दो की जगह एक बल्ब जला लो, कूलर, पंखा, फ्रिज और टीवी न चलाओ।  उनके इस बयान में गरीब और मध्यम वर्गीय पर तो जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। 

क्या मुख्यमंत्री बतायेंगी कि उनके घर और दफ्तर में कितने एसी, बल्ब, पंखे, टीवी, फ्रिज इत्यादि चलते हैं और उनका बिल क्या सरकार देती है।  जब निजी बिजली कम्पनियां को लाया गया था तो जनता से यह वायदा था कि 24 ग् 7 घंटे सस्ती बिजली दी जायेगी और अब मुख्यमंत्री कह रही हैं कि बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं इसलिए 24 घंटे की जगह 5 घंटे बिजली जलाओ।

सरकार 600 रूपये राशन के देकर 6000 रूपये बिजली से निकाल रही है।  दिल्ली सरकार की मिलीभगत से बिजली कम्पनियां दिल्ली की जनता को लूट रही हैं।  2300 करोड़ रूपये इन कम्पनियों को दिल्ली सरकार को देना है लेकिन दिल्ली सरकार 500 करोड़ का बेलआउट पेकेज दे रही है।  ये कम्पनियां झूठे बढ़े हुये बिल लेकर अपने मुनाफे को घाटे में बदल रही हैं और डीईआरसी और सरकार इनकी लूट में ‘शामिल हैं। 

न केवल बिजली अब पानी के दामों में भी आग लग गई है।  कुछ दिनों में मुख्यमंत्री कहेंगी कि जनता पानी पीना छोड़ दें या सारे दिन में एक लीटर पानी पीकर काम चला ले। भारतीय जनता पार्टी चुप नहीं बैठेगी।  दिल्ली सरकार और इन बिजली कम्पनियों की सांठगांठ का परदा भास किया जायेगा और आम जनता को हम दिल्ली सरकार के सामने खड़ा कर देंगे।  आज 200 से अधिक धोबी घाट के सौकड़ों लोग धोबी का काम करने वाले लोगों ने  गोयल से भेंट कर बताया कि अब उनके उपर भी व्यवासियक दिरों पर चार्ज किया जा रहा है।

Copyright @ 2019.