राष्ट्रीय (24/02/2013) 
अनाज व्यापारी के यहां लाखों की चोरी
मुजफ्फरनगर। अज्ञात चोरांे ने दीवार फाड़कर अनाज व्यापारी की दुकान में रखी लाखांे की नकदी व गेहूं-चावल की बोरियां चोरी कर ली। घटना से व्यापारियांे मंे पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है। दुकान स्वामी का कहना है कि चोरी मंे सात लाख के करीब का नुकसान हुआ है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र में स्थित नवीन मन्डी स्थल के दलहन व्यापारी संजय अग्रवाल को शनिवार सुबह उसके पड़ौसी दुकानदारांे ने फोन पर सूचना दी कि अज्ञात चोरो ने बीती रात उसकी दुकान की दीवार फाड़कर दुकान मंे लाखों की चोरी कर ली है। चोरी की घटना की सूचना मिलते ही दुकान स्वामी संजय अग्रवाल व उसके अन्य परिजन दुकान पर पहंुचे। इसी बीच लाखांे की चोरी की सूचना पर एसपी सिटी राजकमल यादव तथा सीओ सिटी संजीव वाजपेयी, नई मन्डी प्रभारी विनोद सिरोही आदि ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियो को मौके पर मौजूद व्यापारी नेताओें का विरोध झेलना पड़ा। पुलिस के अनुसार चोरों ने दीवार फाड़कर दुकान मंे लगी गेहूूं चावल की कई बोरियां चोरी की। दुकान स्वामी संजय अग्रवाल के अनुसार चोरांे ने दुकान में रखे साढे चार लाख रूपये भी चोरी किये हैं। लाखो के नुकसान से व्यापारियो मंे रोष फैल गया। व्यापारियों के अनुसार कूकड़ा मंडी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। जबकि यह एशिया की बड़ी गुड़ मंडी है। यहां गुड़ के कारोबार के अलावा यहां अन्य खाद्य वस्तुओं के भी बड़े कारोबारी हैं। कूकडा मंडी चैकी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मंे कम बल्कि अवैध उगाही पर अधिक ध्यान देती है। इस दौरान सपा नेता गौरव स्वरूप, पवन बंसल, दीपक बंसल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, श्याम सिंह सैनी, मनोहर लाल कालरा, घनश्याम दास, अचिन्त मित्तल, दीपक मित्तल, ब्रजगोपाल छारिया, मुकेश छारिया, सुशील सिंघल मौजूद रहे।
Copyright @ 2019.