राष्ट्रीय (23/02/2013) 
निरंकारी सेवादल द्वारा “गुरु पूजा दिवस-रैली” का आयोजन
शिमला,  निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के 58वें जन्म दिवस के उपलक्ष में देश भर में 23 फरवरी को आयोजित सफाई एवं वृक्षारोपण अभियान आयोजित कर चुकी धार्मिक संस्था सन्त निरंकारी मिशन द्वारा आज उसी कड़ी में बैमलोई स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन मेंे “गुरु पूजा दिवस-रैली” का आयोजन किया गया, जिसमें निरंकारी सेवादल के स्वयंसेवकों ने पी0 टी0 परेड एवं विभिन्न खेलों के माध्यम से निःस्वार्थ सेवा की भावना का प्रदर्शन किया।
रैली की अध्यक्षता मिशन की वरिष्ठ संत और जोन न0 5 की जोनल ईंचार्ज राजवन्त कौर भुल्लर जी ने की। इस कार्यक्रम को विभिन्न क्षेत्रों से आये निरंकारी भक्तों व अन्य श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा पूवर्क देखा व सुना । बाल सेवादल के सदस्यों द्वारा प्रदर्शित गुब्बारा तोड़ व हैपी बर्थडे तथा सेवादल के भाई-बहनों की सन्देश व निरंकारी मत इस कार्यक्रम के विशेष आकर्षण रहे। 
राजवन्त कौर भुल्लर जी ने सेवादल के भाई-बहनों द्वारा प्रदर्शित कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की व सभी सदस्यों को इसी प्रकार अनुशासन एवं मर्यादा के अनुसार समस्त मानवता की निःस्वार्थ सेवा करते रहने का आह्वान किया, जिससे कि मानवता को सुन्दर देन दी जा सके । उन्होनें कहा कि स्वयं सद्गुरू बाबा जी दिन-रात एक करके ब्रह्मज्ञान की दात देकर मानवता के कल्याण का कार्य कर रहे है, हम भी प्रयत्न करें कि उनके इस पावन मिशन में अपना-अपना योगदान दे पाएं । 
 इस अवसर पर सेवादल के क्षेत्रीय संचालक, इन्द्र मोहन जी ने सेवादल की विभिन्न गतिविधियों एवं सेवादल के गठन के उद्देश्य की जानकारी दी, उन्होनें सद्गुरू बाबा जी से प्रार्थना कि हम और अधिक उत्साह, अनुशासन एवं विनम्रता के साथ समस्त साध संगत एवं मानवमात्र की सेवा कर पायें ।
Copyright @ 2019.